ETV Bharat / bharat

Mamata Warns Visva Bharati: अमर्त्य सेन के शांतिनिकेतन स्थित घर को गिराने की कोशिश पर ममता ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ( Nobel laureate Amartya Sen) के शांतिनिकेतन घर को गिराने या हड़पने की कोशिश पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. उन्होंने मीडिया से बात में केंद्र सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया. पढ़िए पूरी खबर...

Nobel laureate Amartya Sen West Bengal CM Mamata Banerjee
नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:06 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने चेतावनी दी है कि नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ( Nobel laureate Amartya Sen) के शांतिनिकेतन घर को गिराने या हड़पने की कोशिश की गई तो वह धरने पर बैठेंगी. बता दें कि सीएम ममता ने विश्व-भारती विश्वविद्यालय के साथ अमर्त्य सेन के भूमि विवाद में हस्तक्षेप करते हुए अमर्त्य सेन को भूमि के दस्तावेज सौंप दिए थे. इसके बाद भी अमर्त्य सेन की जमीन को लेकर विश्व-भारती विश्वविद्यालय के बीच टकराव कम नहीं हुआ है.

अमर्त्य सेन को हाल ही में विश्व-भारती विश्वविद्यालय अधिकारियों द्वारा जमीन छोड़ने के लिए नोटिस दिया गया था. इसके बाद बुद्धिजीवियों ने अपने खुले में 89 वर्षीय अर्थशास्त्री के उत्पीड़न की दावा किया था. लेकिन अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विश्वभारती के खिलाफ लड़ाई में सीधे तौर पर नोबेल विजेता अर्थशास्त्री के साथ खड़ी हो गईं हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर शांतिनिकेतन में अमर्त्य सेन के प्रातिची के घर पर बुलडोजर चलाने का कोई प्रयास होता है, तो वह सबसे पहले प्रातीची के सामने धरने पर बैठेंगी.

इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तरह-तरह से बंगाल को परेशान करने की कोशिश कर रही है. ममता ने कहा, 'बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली या गुजरात नहीं है, जहां जंगलराज चल रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी शासित राज्य में बिलकिस बानो के साथ रेप के बाद सभी दोषियों को कैसे बरी कर दिया गया, यह यहां नहीं होता. यह बंगाल है, बंगाल की पहचान स्वतंत्रता संग्राम के लिए है, हमारी पहचान शिक्षा की संस्कृति के लिए है, यही वह मिट्टी है जहां राजा राममोहन राय, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, स्वामी विवेकानंद जैसे विचारकों ने जन्म लिया. ममता ने कहा, लोग यहां आग से खेलना स्वीकार नहीं करेंगे.'

वहीं अमर्त्य सेन बनाम विश्व-भारती मुद्दे पर पूछे जाने पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के साथ जो हो रहा है वह उन्हें पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा करने वालों के साहस पर चकित हूं. ममता ने कहा कि वे अमर्त्य सेन के घर को तोड़ना चाहते है. अगर अमर्त्य सेन के घर को गिराने की पहल की जाती है तो मैं पहले वहीं धरने पर बैठूंगी. मैं देखना चाहती हूं कि उनके घर को गिराने की ताकत किसके पास है.

ये भी पढ़ें - Amartya Sen Land Issue: विश्वभारती ने अमर्त्य सेन को दिया नोटिस, 15 दिनों के भीतर खाली करें अतिरिक्त जमीन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने चेतावनी दी है कि नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ( Nobel laureate Amartya Sen) के शांतिनिकेतन घर को गिराने या हड़पने की कोशिश की गई तो वह धरने पर बैठेंगी. बता दें कि सीएम ममता ने विश्व-भारती विश्वविद्यालय के साथ अमर्त्य सेन के भूमि विवाद में हस्तक्षेप करते हुए अमर्त्य सेन को भूमि के दस्तावेज सौंप दिए थे. इसके बाद भी अमर्त्य सेन की जमीन को लेकर विश्व-भारती विश्वविद्यालय के बीच टकराव कम नहीं हुआ है.

अमर्त्य सेन को हाल ही में विश्व-भारती विश्वविद्यालय अधिकारियों द्वारा जमीन छोड़ने के लिए नोटिस दिया गया था. इसके बाद बुद्धिजीवियों ने अपने खुले में 89 वर्षीय अर्थशास्त्री के उत्पीड़न की दावा किया था. लेकिन अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विश्वभारती के खिलाफ लड़ाई में सीधे तौर पर नोबेल विजेता अर्थशास्त्री के साथ खड़ी हो गईं हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर शांतिनिकेतन में अमर्त्य सेन के प्रातिची के घर पर बुलडोजर चलाने का कोई प्रयास होता है, तो वह सबसे पहले प्रातीची के सामने धरने पर बैठेंगी.

इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तरह-तरह से बंगाल को परेशान करने की कोशिश कर रही है. ममता ने कहा, 'बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली या गुजरात नहीं है, जहां जंगलराज चल रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी शासित राज्य में बिलकिस बानो के साथ रेप के बाद सभी दोषियों को कैसे बरी कर दिया गया, यह यहां नहीं होता. यह बंगाल है, बंगाल की पहचान स्वतंत्रता संग्राम के लिए है, हमारी पहचान शिक्षा की संस्कृति के लिए है, यही वह मिट्टी है जहां राजा राममोहन राय, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, स्वामी विवेकानंद जैसे विचारकों ने जन्म लिया. ममता ने कहा, लोग यहां आग से खेलना स्वीकार नहीं करेंगे.'

वहीं अमर्त्य सेन बनाम विश्व-भारती मुद्दे पर पूछे जाने पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के साथ जो हो रहा है वह उन्हें पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा करने वालों के साहस पर चकित हूं. ममता ने कहा कि वे अमर्त्य सेन के घर को तोड़ना चाहते है. अगर अमर्त्य सेन के घर को गिराने की पहल की जाती है तो मैं पहले वहीं धरने पर बैठूंगी. मैं देखना चाहती हूं कि उनके घर को गिराने की ताकत किसके पास है.

ये भी पढ़ें - Amartya Sen Land Issue: विश्वभारती ने अमर्त्य सेन को दिया नोटिस, 15 दिनों के भीतर खाली करें अतिरिक्त जमीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.