ETV Bharat / bharat

नंदीग्राम का फैसला स्वीकार, 'गड़बड़ी' के खिलाफ अदालत जाएंगे : ममता - पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम

नंदीग्राम विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सस्पेंस कायम है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत का दावा किया है. ममता ने कहा कि नंदीग्राम सीट को लेकर जो भी फैसला होगा, वह उसे स्वीकार करेंगी.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी
author img

By

Published : May 2, 2021, 6:39 PM IST

Updated : May 2, 2021, 8:08 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की हॉटसीट रही नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम सीट पर परिणाम जो भी हो, उन्हें जनता का फैसला मंजूर है. हालांकि, ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि नंदीग्राम में हुई चुनावी 'गड़बड़ी' के खिलाफ वह अदालत जाएंगी.

170 से अधिक विधानसभा सीटों पर नतीजों का एलान होने के बाद पहली प्रेस वार्ता में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस शानदार जीत के लिए हम लोगों के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत कोरोना की रोकथाम के लिए काम करना शुरू करना होगा. कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण शपथ ग्रहण समारोह छोटे स्तर पर होगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार गई है. उन्होंने गंदी राजनीति की. हमें चुनाव आयोग के भी डर का सामना करना पड़ा.

  • #WATCH | Don't worry for Nandigram, for struggle you have to sacrifice something. I struggled for Nandigram because I fought a movement. It's ok. Let the Nandigram people give whatever verdict they want, I accept that: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/ZHvtz991Vb

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नंदीग्राम के चुनाव परिणाम के बारे में ममता बनर्जी ने कहा कि इसकी चिंता मत न करें. ममता ने कहा कि उन्होंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि मैंने एक आंदोलन किया है. जो हुआ है ठीक है.

ममता ने कहा, नंदीग्राम के लोगों को जो भी फैसला देना है, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गई.

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने ममता बनर्जी के विजयी होने की खबर दी थी. एएनआई के मुताबिक ममता 1200 मतों से जीती हैं, हालांकि, निर्वाचन आयोग ने ममता या शुभेंदु में किसी की जीत का औपचारिक एलान नहीं किया है, ऐसे में अंतिम परिणाम का इंतजार करना होगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की हॉटसीट रही नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. ममता बनर्जी ने कहा है कि नंदीग्राम सीट पर परिणाम जो भी हो, उन्हें जनता का फैसला मंजूर है. हालांकि, ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि नंदीग्राम में हुई चुनावी 'गड़बड़ी' के खिलाफ वह अदालत जाएंगी.

170 से अधिक विधानसभा सीटों पर नतीजों का एलान होने के बाद पहली प्रेस वार्ता में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस शानदार जीत के लिए हम लोगों के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत कोरोना की रोकथाम के लिए काम करना शुरू करना होगा. कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण शपथ ग्रहण समारोह छोटे स्तर पर होगा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव हार गई है. उन्होंने गंदी राजनीति की. हमें चुनाव आयोग के भी डर का सामना करना पड़ा.

  • #WATCH | Don't worry for Nandigram, for struggle you have to sacrifice something. I struggled for Nandigram because I fought a movement. It's ok. Let the Nandigram people give whatever verdict they want, I accept that: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/ZHvtz991Vb

    — ANI (@ANI) May 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नंदीग्राम के चुनाव परिणाम के बारे में ममता बनर्जी ने कहा कि इसकी चिंता मत न करें. ममता ने कहा कि उन्होंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि मैंने एक आंदोलन किया है. जो हुआ है ठीक है.

ममता ने कहा, नंदीग्राम के लोगों को जो भी फैसला देना है, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गई.

इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने ममता बनर्जी के विजयी होने की खबर दी थी. एएनआई के मुताबिक ममता 1200 मतों से जीती हैं, हालांकि, निर्वाचन आयोग ने ममता या शुभेंदु में किसी की जीत का औपचारिक एलान नहीं किया है, ऐसे में अंतिम परिणाम का इंतजार करना होगा.

Last Updated : May 2, 2021, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.