ETV Bharat / bharat

Mamata On Amit Shah : अमित शाह से फोन करने की बात साबित हो गई तो इस्तीफा दे दूंगी : ममता बनर्जी - पश्चिम बंगाल की राजनीति

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने कहा है कि अगर यह साबित हो जाता है कि उन्होंने टीएमसी का राष्ट्रीय दर्जी छिनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था, तो वह इस्तीफा दे देंगी. उक्त बातें उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान कहीं. बता दें कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक रैली में सीएम के द्वारा अमित शाह को फोन किए जाने की बात कही गई थी.

West Bengal CM Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:03 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के इस दावे को खारिज कर दिया कि हाल ही में भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा टीएमसी को राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को फोन किया था. मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने अमित शाह को फोन किया था तो वह अपना इस्तीफा दे देंगी.

सीएम ने उक्त बातें बुधवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में मीडिया से बातचीत में कही. इससे पहले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था, जब उनकी पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय दलों की सूची से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अमित शाह से 2024 के लोकसभा चुनाव तक तृणमूल की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने की अपील की थी.

वहीं जवाब में गृह मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा था कि आयोग के फैसले को उनके द्वारा नहीं बदला जा सकता है क्योंकि भारत का चुनाव आयोग एक स्वायत्त निकाय है. अधिकारी ने हुगली जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं थीं. टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की बैठक में कुछ छूठ, कुछ घटिया और कुछ विंध्सक बातें होती देख कर मैं दंग रह गई. उन्होंने कहा, 'टीएमसी सरकार को जबरदस्ती गिराने का दावा करने के लिए मैंने उनका इस्तीफा मांगा है. उनके शब्द एक गृह मंत्री के लिए अनुचित हैं.' उन्होंने कहा कि मैंने शाह को चार बार फोन किया है, उन्हें इसे साबित करना चाहिए. अगर आप इसे साबित कर देते हैं तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी. यदि नहीं, तो क्या आप इसके लिए इस्तीफा देंगे?' उन्होंने कहा, 'कुछ झूठ बोल रहे हैं और अपशब्द कह रहे हैं...भाजपा तृणमूल के बारे में लोगों को गलत संदेश दे रही है.'

ये भी पढ़ें - Suvendu hits out at TMC: शुभेंदु अधिकारी ने शारदा घोटाले को लेकर ममता के खिलाफ जांच की मांग की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के इस दावे को खारिज कर दिया कि हाल ही में भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा टीएमसी को राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को फोन किया था. मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने अमित शाह को फोन किया था तो वह अपना इस्तीफा दे देंगी.

सीएम ने उक्त बातें बुधवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में मीडिया से बातचीत में कही. इससे पहले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था, जब उनकी पार्टी को चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय दलों की सूची से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अमित शाह से 2024 के लोकसभा चुनाव तक तृणमूल की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने की अपील की थी.

वहीं जवाब में गृह मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा था कि आयोग के फैसले को उनके द्वारा नहीं बदला जा सकता है क्योंकि भारत का चुनाव आयोग एक स्वायत्त निकाय है. अधिकारी ने हुगली जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं थीं. टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की बैठक में कुछ छूठ, कुछ घटिया और कुछ विंध्सक बातें होती देख कर मैं दंग रह गई. उन्होंने कहा, 'टीएमसी सरकार को जबरदस्ती गिराने का दावा करने के लिए मैंने उनका इस्तीफा मांगा है. उनके शब्द एक गृह मंत्री के लिए अनुचित हैं.' उन्होंने कहा कि मैंने शाह को चार बार फोन किया है, उन्हें इसे साबित करना चाहिए. अगर आप इसे साबित कर देते हैं तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगी. यदि नहीं, तो क्या आप इसके लिए इस्तीफा देंगे?' उन्होंने कहा, 'कुछ झूठ बोल रहे हैं और अपशब्द कह रहे हैं...भाजपा तृणमूल के बारे में लोगों को गलत संदेश दे रही है.'

ये भी पढ़ें - Suvendu hits out at TMC: शुभेंदु अधिकारी ने शारदा घोटाले को लेकर ममता के खिलाफ जांच की मांग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.