ETV Bharat / bharat

खड़गे बोले- अडाणी मामले से बचने के लिए राहुल को राष्ट्रविरोधी बता रहे नड्डा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है. खड़गे ने कहा है कि जेपी नड्डा खुद राष्ट्रविरोधी हैं, इसलिए वो ऐसी बातें करते हैं. आपको बता दें कि जेपी नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो गई है.

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 1:14 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरों को राष्ट्रविरोधी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को कहा, मैं जेपी नड्डा के बयान की निंदा करता हूं. अगर राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका मिला तो वो सारी बातें जरूर बताएंगे. इसलिए वो डर रहे हैं. वे उन्हें सदन में क्यों बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं?

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के बारे में अगर कहीं भाषण होता है और कोई उस पर बात करे तो क्या वो राष्ट्रविरोधी होते हैं? खुद मोदी जी ने 6-7 देशों में जाकर भारत के नागरिकों का अपमान किया तो पहले उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

खड़गे ने नड्डा को कहा वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरो को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. और वो अडाणी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं. क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Kharge Attacks Centre : खड़गे का सरकार से सवाल, 14.98 करोड़ मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते आधार से नहीं जुड़े, क्या उन्हें मजदूरी नहीं मिलेगी?

इससे पहले जेपी नड्डा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है. जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देशविरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में रा्हुल गांधी को संसद में बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने विदेश में देश का अपमान किया है.
(आईएएनएस)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरों को राष्ट्रविरोधी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को कहा, मैं जेपी नड्डा के बयान की निंदा करता हूं. अगर राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका मिला तो वो सारी बातें जरूर बताएंगे. इसलिए वो डर रहे हैं. वे उन्हें सदन में क्यों बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं?

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के बारे में अगर कहीं भाषण होता है और कोई उस पर बात करे तो क्या वो राष्ट्रविरोधी होते हैं? खुद मोदी जी ने 6-7 देशों में जाकर भारत के नागरिकों का अपमान किया तो पहले उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

खड़गे ने नड्डा को कहा वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरो को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. और वो अडाणी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं. क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Kharge Attacks Centre : खड़गे का सरकार से सवाल, 14.98 करोड़ मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते आधार से नहीं जुड़े, क्या उन्हें मजदूरी नहीं मिलेगी?

इससे पहले जेपी नड्डा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है. जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देशविरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में रा्हुल गांधी को संसद में बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने विदेश में देश का अपमान किया है.
(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.