ETV Bharat / bharat

जानिए कहां एक साल से बंद पड़ी थी लिफ्ट, जब खोला तो मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप

रीवा के संजय गांधी अस्पताल की लिफ्ट में नर कंकाल मिला है. बताया जा रहा है कि लिफ्ट एक साल से बंद पड़ी थी. सफाई के लिए इसे खोला गया था. जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप
मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 2:43 AM IST

रीवा : संजय गांधी अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अस्पताल की लिफ्ट में शनिवार को एक नर कंकाल मिला. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के लिए मर्ग कायम किया. बताया जा रहा है कि करीब एक साल से अस्पताल की यह लिफ्ट बंद पड़ी थी. कलेक्टर इलैया राजा टी अस्पताल के दौरे पर आ रहे थे. उनके आने से पहले अस्पताल में सफाई अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सफाई के लिए लिफ्ट को भी खोला गया था. जहां पर सफाई कर्मचारी को यह नर कंकाल दिखा.

संजय गांधी अस्पताल में मचा हड़कंप.

अस्पताल की लिफ्ट में मिला नर कंकाल

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सफाई करते वक्त कर्मचारियों को 1 साल से बंद पड़ी लिफ्ट में नर कंकाल दिखा. नर कंकाल को देखते ही सफाई कर्मचारी हैरान रह गए. फौरन मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई. इसके बाद यह सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर उसे पंचनामा के लिए भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस

आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी आने के चलते जिस वक्त लिफ्ट बंद पड़ी, उसी वक्त से कोई लिफ्ट के अंदर फंसा रह गया होगा. लिफ्ट के अंदर ही उसकी जान चली गई होगी. सफाईकर्मियों की मानें तो जब उन्होंने नर कंकाल को देखा तो उसके शरीर में कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं दिया. जिसके कारण उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी और अस्पताल के जिम्मेदारों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

अस्पताल के दौरे पर आने वाले थे कलेक्टर

रीवा शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अस्पताल परिसर में शनिवार को कलेक्टर इलैया राजा टी का दौरा सुनिश्चित किया गया था. कलेक्टर के आगमन को लेकर ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा साफ-सफाई कराई जा रही थी. इसी दौरान साफ-सफाई करते वक्त बंद पड़े लिफ्ट में नर कंकाल देखा गया. मामले में अस्पताल प्रबंधन पर भी लापरवाही के आरोप लगे हैं. क्योंकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बंद पड़े लिफ्ट को बरसों से चालू नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : 6 शादियां करने वाला जालसाज गिरफ्तार, सामने आई अजब कहानी

रीवा : संजय गांधी अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अस्पताल की लिफ्ट में शनिवार को एक नर कंकाल मिला. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के लिए मर्ग कायम किया. बताया जा रहा है कि करीब एक साल से अस्पताल की यह लिफ्ट बंद पड़ी थी. कलेक्टर इलैया राजा टी अस्पताल के दौरे पर आ रहे थे. उनके आने से पहले अस्पताल में सफाई अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सफाई के लिए लिफ्ट को भी खोला गया था. जहां पर सफाई कर्मचारी को यह नर कंकाल दिखा.

संजय गांधी अस्पताल में मचा हड़कंप.

अस्पताल की लिफ्ट में मिला नर कंकाल

रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित विंध्य क्षेत्र के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सफाई करते वक्त कर्मचारियों को 1 साल से बंद पड़ी लिफ्ट में नर कंकाल दिखा. नर कंकाल को देखते ही सफाई कर्मचारी हैरान रह गए. फौरन मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई. इसके बाद यह सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर उसे पंचनामा के लिए भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस

आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी आने के चलते जिस वक्त लिफ्ट बंद पड़ी, उसी वक्त से कोई लिफ्ट के अंदर फंसा रह गया होगा. लिफ्ट के अंदर ही उसकी जान चली गई होगी. सफाईकर्मियों की मानें तो जब उन्होंने नर कंकाल को देखा तो उसके शरीर में कुछ भी स्पष्ट दिखाई नहीं दिया. जिसके कारण उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी और अस्पताल के जिम्मेदारों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

अस्पताल के दौरे पर आने वाले थे कलेक्टर

रीवा शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अस्पताल परिसर में शनिवार को कलेक्टर इलैया राजा टी का दौरा सुनिश्चित किया गया था. कलेक्टर के आगमन को लेकर ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा साफ-सफाई कराई जा रही थी. इसी दौरान साफ-सफाई करते वक्त बंद पड़े लिफ्ट में नर कंकाल देखा गया. मामले में अस्पताल प्रबंधन पर भी लापरवाही के आरोप लगे हैं. क्योंकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बंद पड़े लिफ्ट को बरसों से चालू नहीं किया गया था.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : 6 शादियां करने वाला जालसाज गिरफ्तार, सामने आई अजब कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.