ETV Bharat / bharat

जानिये कहां सेना अधिकारी ने तीन साथियों को गोली मारकर की खुदकुशी

मलेशियाई वायु सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को अपने तीन साथियों की गोली मारकर जान लेने के बाद खुदकुशी कर ली. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Malaysian
Malaysian
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 4:52 PM IST

कुआलालंपुर : मलेशियाई वायु सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को अपने तीन साथियों की गोली मारकर जान लेने के बाद खुदकुशी कर ली. बोर्नियो द्वीप पर पूर्वी सरावक राज्य की पुलिस ने बताया कि राज्य में वायु सेना के एक केंद्र की सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की घटना घटी. वे मामले की जांच कर रहे हैं.

पुलिस उपायुक्त मांचा अनक आटा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि बंदूकधारी अधिकारी ने इस घटना को अंजाम देने से पहले सुरक्षा चौकी से और हथियार ले लिए थे. उन्होंने कहा कि एक अधिकारी ने हमलावर अधिकारी को शांत करने का प्रयास किया लेकिन उसके पेट में गोली मार दी गयी.

इसके बाद बंदूकधारी अधिकारी ने पोस्ट में घुसकर दो और अधिकारियों की गोली मारकर जान ले ली. बरनामा समाचार एजेंसी ने जिला पुलिस अधिकारी सुदीरमन क्राम के हवाले से कहा कि हमलावर अधिकारी ने सुरक्षा चौकी पर तैनात लोगों से पूछा कि वे जीना चाहते हैं या मरना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति रामाफोसा ने स्वीकारा, सरकारी तंत्र में घुसपैठ बना चुके थे गुप्ता बंधु

स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार वह कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पृथक-वास में था.

(पीटीआई-भाषा)

कुआलालंपुर : मलेशियाई वायु सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को अपने तीन साथियों की गोली मारकर जान लेने के बाद खुदकुशी कर ली. बोर्नियो द्वीप पर पूर्वी सरावक राज्य की पुलिस ने बताया कि राज्य में वायु सेना के एक केंद्र की सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी की घटना घटी. वे मामले की जांच कर रहे हैं.

पुलिस उपायुक्त मांचा अनक आटा ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि बंदूकधारी अधिकारी ने इस घटना को अंजाम देने से पहले सुरक्षा चौकी से और हथियार ले लिए थे. उन्होंने कहा कि एक अधिकारी ने हमलावर अधिकारी को शांत करने का प्रयास किया लेकिन उसके पेट में गोली मार दी गयी.

इसके बाद बंदूकधारी अधिकारी ने पोस्ट में घुसकर दो और अधिकारियों की गोली मारकर जान ले ली. बरनामा समाचार एजेंसी ने जिला पुलिस अधिकारी सुदीरमन क्राम के हवाले से कहा कि हमलावर अधिकारी ने सुरक्षा चौकी पर तैनात लोगों से पूछा कि वे जीना चाहते हैं या मरना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति रामाफोसा ने स्वीकारा, सरकारी तंत्र में घुसपैठ बना चुके थे गुप्ता बंधु

स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार वह कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पृथक-वास में था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 13, 2021, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.