केरल: प्रसिद्ध फिल्म स्टार कोट्टायम प्रदीप का बृहस्पतिवार को निधन हो गया. घर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. कोट्टायम को उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. अपने अभिनय के करियर के दौरान उन्होंने ई नाडु इन्नाले वेरे, फिलिप्स एंड मंकी पेन, लाल बहादुर शास्त्री, आदु ओरु भीगारा जीव आनु और पुथिया नियमम जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
यह भी पढ़ें-बप्पी लाहिड़ी की ये है पूरी फैमिली जिनके लिए छोड़ गए 'डिस्को किंग' इतनी संपत्ति
कोट्टायम, सुरेश गोविंद द्वारा निर्देशित 2017 की 'फिल्म टीम 5' से भी जुड़े रह चुके हैं. 2017 में ही उन्होंने कैपचीनो नामक कॉमेडी ड्रामा और ओवरटेक जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. वहीं 2018 में वह मलयालम नाटक कड़ा परांजा कड़ा, सुवर्ण पुरुष, स्थानम, भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा. उनकी अन्य कृतियों में जनाधिपन, मार्च रैंडम व्यझम और ब्लैक कॉफ़ी शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक जूनियर आर्टीस्ट के रूप में 2001 में की थी. इस दौरान उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं.