हैदराबाद: हनमकोंडा जिले में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 21 लोग घायल हो गये. घायलों को वारंगल एमजीएम अस्पताल (Warangal MGM hospital) में भर्ती कराया गया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. यह हादसा उस समय हुआ जब दिहाड़ी मजदूर एक वाहन में सवार होकर मोगुल्लापल्ली जा रहे थे. तभी रास्ते में एक लॉरी ने उस वाहन टक्कर मार दी. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.
मृतकों की पहचान मंजुला (45), रेणुका (48) और विमला (50) के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. सभी 21 घायलों को वारंगल एमजीएम अस्पताल (Warangal MGM hospital) में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी है.
पथिपका गांव के दिहाड़ी मजदूर ट्रॉली ऑटो (trolley auto) में सवार होकर मिर्च तोड़ने के लिए मोगुल्लापल्ली जा रहे थे. श्यामपेटा अंचल के मंदारीपेटा गांव (Maandaripeta village in the Shayampeta zone) में लॉरी (Lorry ) ने ट्रॉली ऑटो (trolley auto) में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- केरल: बाइक चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या
टक्कर के चलते कई मजदूर ट्रॉली ऑटो से दूर जाकर गिरे. कई लोगों के हाथ-पैर कट गए. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी. परकल के एसीपी शिवरमैया (Parakala ACP Shivaramaiah ) ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मामला दर्ज कर लिया गया है और लॉरी के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.