ETV Bharat / bharat

राजस्थान : भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत - Horrific road accident in Nagaur

राजस्थान से भयानक सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक बीकानेर के नोखा और नागौर जिले के श्री बालाजी गांव के पास सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. 7 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.

11
11
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Aug 31, 2021, 11:04 AM IST

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में भयंकर सड़क हादसा हुआ है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. खबर के मुताबिक बीकानेर जोधपुर राजमार्ग पर नोखा नागौर के बीच स्थित श्री बालाजी गांव के पास एक क्रूजर गाड़ी और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

ड़ंत में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. 7 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नोखा और बीकानेर के अस्पताल में रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार क्रूजर में सवार सभी मध्यप्रदेश के सज्जनखेड़ाव दौलतपुर के निवासी हैं. जिला नोखा नागौर की पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल रवाना किया है.

राजस्थान : भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत

घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शवों को श्री बालाजी मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद और मामले की जांच कर रही है.

रामदेवरा में दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि 12 सीटर जीप में कुल 18 लोग सवार थे. ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश जा रहे थे. इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अब तक 3 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है. बता दें, 8 महिलाएं और 3 पुरुष की मौत हो गई है.

सीएम गहलोत ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

123
ट्वीट

हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में भयंकर सड़क हादसा हुआ है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. खबर के मुताबिक बीकानेर जोधपुर राजमार्ग पर नोखा नागौर के बीच स्थित श्री बालाजी गांव के पास एक क्रूजर गाड़ी और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

ड़ंत में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. 7 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें नोखा और बीकानेर के अस्पताल में रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार क्रूजर में सवार सभी मध्यप्रदेश के सज्जनखेड़ाव दौलतपुर के निवासी हैं. जिला नोखा नागौर की पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल रवाना किया है.

राजस्थान : भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत

घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शवों को श्री बालाजी मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस मौके पर मौजूद और मामले की जांच कर रही है.

रामदेवरा में दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

बताया जा रहा है कि 12 सीटर जीप में कुल 18 लोग सवार थे. ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश जा रहे थे. इस बीच नागौर से नोखा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अब तक 3 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है. बता दें, 8 महिलाएं और 3 पुरुष की मौत हो गई है.

सीएम गहलोत ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

123
ट्वीट

हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.