नई दिल्ली : दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद एक ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक की पहचान दिल्ली के मटिया महल इलाके के रहने वाले वहराम खान के तौर पर की गई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान अबतक नहीं हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना निगम बोध घाट के पास हुई. ट्रक शास्त्री पार्क की ओर से आ रहा था और वह दोपहिया वाहन से भिड़ंत के बाद फुटपाथ पर चढ़ गया जहां कुछ लोग सो रहे थे.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अबतक उनकी पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अतीक अहमद नेहरू विहार इलाके का रहने वाला है और घटनास्थल के नजदीक मौजूद पुलिस के गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया है.
उन्होंने बताया कि अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली : ट्रक ने दोपहिया वाहन में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत - तेज रफ्तार ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया
दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल बताए जा रहे हैं.
नई दिल्ली : दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद एक ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक की पहचान दिल्ली के मटिया महल इलाके के रहने वाले वहराम खान के तौर पर की गई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान अबतक नहीं हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना निगम बोध घाट के पास हुई. ट्रक शास्त्री पार्क की ओर से आ रहा था और वह दोपहिया वाहन से भिड़ंत के बाद फुटपाथ पर चढ़ गया जहां कुछ लोग सो रहे थे.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अबतक उनकी पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अतीक अहमद नेहरू विहार इलाके का रहने वाला है और घटनास्थल के नजदीक मौजूद पुलिस के गश्ती दल ने उसे पकड़ लिया है.
उन्होंने बताया कि अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.