गारो पहाड़ी: मेघालय में उत्तरी गारो पहाड़ी जिले के खरखूटा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम पांच महिलाओं की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी तणमूल कांग्रेस की चुनावी सभा में शामिल होने के लिए अडोगरी जा रहे थे. जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे बोलमेदांग इलाके में हुआ. इस हादसे में गाड़ी पलट गई और इसमें सवार 21 अन्य लोग भी घायल हो गए.
उत्तरी गारो हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख शैलेंद्र बामनिया ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वाहन में सवार अधिकांश लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि उनमें से कितनों की हालत गंभीर है. घायल यात्रियों को असम के गोलपारा सिविल अस्पताल में रेफर किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक चुनावी रैली व सभा में शामिल होने के लिए खरकुट्टा विधानसभा क्षेत्र के अडोगग्रे गांव की ओर जा रहे थे.
मेघालय के पूर्व सीएम और मौजूदा समय में टीएमसी नेता मुकुल संगमा सभा में लोगों को संबोधित करने वाले थे. लेकिन रास्ते में लोगों का एक्सीडेंट हो गया और उनमें से पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक महिलाओं की पहचान मेरिना संगमा, सबीना मारक, कुकिला मोमिन, टेसा संगमा और सोसिन मारक के रूप में की है. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें: एनआईए की विशेष अदालत का फैसला, आईएसआईएस से जुड़े आरोपी सिराजुद्दीन को 7 साल की कैद
गौरतलब है कि मेघालय में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होना है. इसलिए सभी राजनीतिक दल मतदाताओं के मन को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. मेघालय विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं. चुनाव का परिणाम 2 मार्च को घोषित किया जाएगा.