करीमगंज : असम के करीमगंज जिले में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग छठ पूजा के बाद घर लौट रहे थे. वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के मुताबिक, करीमगंज में छठ पूजा करके ऑटोरिक्शा से लौटने के दौरान एनएच-8 पर बैतखाल इलाके के पास तेजी से आ रही एक ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई. इस हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार है. करीमगंज थाने के एक पुलिस अफसर ने बताया कि हादसे में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया.
पढ़ें : हरियाणा : महिला खिलाड़ी की हत्या, इसी नाम की दूसरी खिलाड़ी की हत्या की खबर गलत
हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
सीएम ने जताया शोक
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि आज प्रातः बैतखाल, पाथरखंडी में एक दुर्घटना में 9 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु पर मुझे गहरा शोक है. एक घायल अस्पताल में भर्ती है. असम पुलिस ट्रक के चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो ऑटो को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया था जिसमें मृतक यात्रा कर रहे थे.