श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में श्रीनगर-एयरपोर्ट रोड पर सुरक्षाबलों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाया और उसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सोमवार देर शाम बडगाम जिले के गोगोई इलाके में श्रीनगर-एयरपोर्ट रोड पर एक आईईडी का पता चला. क्षेत्र को खाली करा दिया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
यह भी पढ़ें- कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी
पुलिस अधिकारियों बताया कि बिना किसी नुकसान के आईईडी को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया है.
(एजेंसी)