ETV Bharat / bharat

Gujarat Bus Accident: कलोल में बस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, कई घायल - बस स्टॉप बसें टकराईं

गांधीनगर जिले के कलोक में दर्दनाक बस हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई यात्री घायल भी हुए हैं. मौतों की संख्या बढ़कर 10 से अधिक होने की आशंका की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 12:45 PM IST

गांधीनगर : गुजरात से गंभीर हादसे की खबर आई है. कलोल में तेज गति से एक लग्जरी बस आकर बस स्टैंड के बाहर खड़े गांधीनगर गुजरात एसटी बस को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों पर एसटी बस चढ़ गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. वहां मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. इस हादसे में 10 से अधिक मौतें होने की आशंका जतायी जा रही. जबकि कलोल विधायक ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर जिले के कलोल शहर में बुधवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक निजी लग्जरी बस ने वहां खड़ी राज्य परिवहन (एसटी) की बस को टक्कर मार दी जिससे उसके आगे खड़े पांच लोगों की कुचल कर मौत हो गई. कलोल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे एक स्थानीय बस अड्डे के पास हुई जहां कुछ यात्री बस का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वहां खड़ी राज्य परिवहन की बस में एक तेज रफ्तार लग्जरी बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से राज्य परिवहन की बस तेजी से आगे बढ़ी जिससे वहां खड़े पांच लोग कुचल गए.

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच से सात अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे की खबर पाकर डीएसपी पीली मनावड़े और कलोल विधायक मौके पर पहुंच गए हैं. कलोल विधायक बाकाजी ठाकोर ने बयान दिया है कि हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं. डीएसपी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले गई है और यातायात सेवा बहाल कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

(एजेंसी-इनपुट)

गांधीनगर : गुजरात से गंभीर हादसे की खबर आई है. कलोल में तेज गति से एक लग्जरी बस आकर बस स्टैंड के बाहर खड़े गांधीनगर गुजरात एसटी बस को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों पर एसटी बस चढ़ गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. वहां मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. इस हादसे में 10 से अधिक मौतें होने की आशंका जतायी जा रही. जबकि कलोल विधायक ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर जिले के कलोल शहर में बुधवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रही एक निजी लग्जरी बस ने वहां खड़ी राज्य परिवहन (एसटी) की बस को टक्कर मार दी जिससे उसके आगे खड़े पांच लोगों की कुचल कर मौत हो गई. कलोल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे एक स्थानीय बस अड्डे के पास हुई जहां कुछ यात्री बस का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वहां खड़ी राज्य परिवहन की बस में एक तेज रफ्तार लग्जरी बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से राज्य परिवहन की बस तेजी से आगे बढ़ी जिससे वहां खड़े पांच लोग कुचल गए.

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच से सात अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे की खबर पाकर डीएसपी पीली मनावड़े और कलोल विधायक मौके पर पहुंच गए हैं. कलोल विधायक बाकाजी ठाकोर ने बयान दिया है कि हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं. डीएसपी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले गई है और यातायात सेवा बहाल कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

(एजेंसी-इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.