श्रीनगर: सेना ने कहा कि मेजर जनरल संजीव सिंह स्लारिया ने सोमवार को काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स किलो के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के रूप में पदभार संभाला लिया है.
सेना ने कहा कि मेजर जनरल एसएच साही सेना मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण काम के सिलसिले में दिल्ली गए हैं. सेना ने आगे कहा कि मेजर जनरल शाही के कार्यकाल में किलो फोर्स ने उत्तरी कश्मीर में शांति और स्थिरता की दिशा में विशिष्ट कदम उठाए.
मेजर जनरल स्लारिया को जून 1990 में 10 आर्मर्ड रेजिमेंट में शामिल किया गया था. वहीं, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र और भारतीय सैन्य अकादमी में स्वॉर्ड ऑफ ऑनर के विजेता जनरल ऑफिसर ने वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, थाईलैंड में कमांड एंड जनरल स्टाफ कॉलेज, कॉलेज ऑफ डिफेंस में हायर डिफेंस मैनेजमेंट कोर्स में स्टाफ कोर्स में भाग लिया. इसके साथ-साथ प्रबंधन, सिकंदराबाद और मीरपुर, बांग्लादेश में प्रतिष्ठित एनडीसी पाठ्यक्रम में भी भाग लिया.
तीन दशकों के अपने विशिष्ट सैन्य करियर में, स्लरिया ने विभिन्न प्रतिष्ठित प्रशिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्तियां की हैं. वह इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में इंस्ट्रक्टर और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद में डायरेक्टिंग स्टाफ थे. स्लारिया ने प्रतिष्ठित काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स (किलो) की कमान संभालने से पहले कई महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियां की हैं.