ETV Bharat / bharat

MP Maihar Rape Case: एमपी के मैहर में बच्ची से हैवानियत की हदें पार, मंदिर के कर्मचारियों ने गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली लाठी - एमपी में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप

MP News: मध्य प्रदेश में बच्चियों के खिलाफ अपराध बेलगाम है. सतना में बच्ची के साथ दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. 10 साल की मासूम से 4 लोगों ने गैंगरेप किया और उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी. बच्ची की हालत बेदह नाजुक बनी हुई है और उसे रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

MP Maihar Rape Case
एमपी के मैहर में बच्ची से हैवानियत
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 7:55 PM IST

मैहर (सतना, MP News)। मध्य प्रदेश के मैहर में "निर्भया कांड" जैसा मामला सामने आया है. यहां एक 10 साल की बच्ची से हैवानों ने ना सिर्फ गैंगरेप किया बल्कि दरिंदगी के बाद प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली. वारदात के सामने आने के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है साथ ही सवाल किए जा रहे हैं कि आखिर राज्य में बच्चियां क्यों सुरक्षित नहीं हैं. एमपी में बच्चियों के साथ सबसे ज्यादा जघन्य अपराध होते हैं. इस बार जो घटना हुई है उसमें कई चौकाने वाली बातें हैं. जिन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगा है उनमें मां शारदा मंदिर समिति के 2 कर्मचारी शामिल हैं. हालांकि सभी चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.

कहां हुई गैंगरेप की घटना: मैहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद घायल बच्ची को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. शहर में लोगों में गुस्सा ऐसा है कि सड़कों पर उतर आए हैं. घटना सतना जिले के मैहर की है जहां जिला मुख्यालय से कररीब 55 किलोमीटर दूर एक गांव की पहाड़ी पर जाकर वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब 10 साल की मासूम को उसके घरवालों ने खून से सना देखा. बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर गए. अपराध की यह वारदात सुबह की है.

रेप करने वालों में शारदा मंदिर समिति के सदस्यों पर आरोप: इस मामले में जिन 4 में से 2 आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं वो मां शारदा समिति के कर्मचारी हैं. इनमें पहला नाम रवि चौधरी और दूसरा अतुल बढोलिया का है. इन पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस हुआ है. घटना के बारे में मैहर के SDM सुरेश और SDOP लोकेश डावर ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जांच चल रही है और पूछताछ भी की जा रही है. आरोपियों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक इन्होने मंदिर के पास खेल रही बच्ची को पकड़ा और पहाड़ पर झाड़ियों के पीछे जाकर इस विभत्स घटना को अंजाम दिया.

MP minor girl gang raped
एमपी में अपराध की बेलगाम रफ्तार

सीएम शिवराज सख्त: मामले में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है और ट्वीट के जरिे कहा कि जो भी लोग दोषी हैं उन्हे किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा. मेरा मन पीड़ा से भरा हुआ है और संबंधित अधिकारियों से बात करके मैंने कहा है कि अपराधियों को हर हाल में और कठोरतम सजा दिलाई जाए. बिटिया का ठीक से इलाज कराया जाए.

ncrb data of crime against girl child in mp
एमपी में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप

मध्य प्रदेश में अपराधों पर NCRB की डरावनी रिपोर्ट

कमलनाथ ने कहां 1 करोड़ का मुआवजा दें शिवराज: वहीं इस मामले में विपक्ष शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमलावार है. PCC चीफ कमलनाथ ने घटना पर सरकार को आड़े हांथो लिया है. कमलनाथ ने पीड़ित बच्ची के इलाज के साथ ही उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग सीएम शिवराज सिंह चौहान से की है.

girl gang raped by sharda mandir samiti employees
एमपी में हर 3 घंटे में 1 रेप

एमपी में हर 3 घंटे में 1 रेप की वारदात: अगर बात मध्य प्रदेश में अपराधों की की जाए तो यह कोई पहला मामला नहीं है. अभी 1 दिन पहले ही इंदौर में 8 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. एक नजर एमपी में बेलगाम अपराधों की करें तो आंकड़े डराने वाले हैं. NCRB के डाटा के मुताबिक मध्य प्रदेश में बच्चों पर अपराध बेलगाम हैं. यहां नाबालिगों से यौन शोषण के मामले में ग्राफ में जबरदस्त इजाफा हुआ है. महिलाओं से जुड़े कुल 30,673 केसेज दर्ज हुए हैं और इसके मुताबिक एमपी में हर 3 घंटे में एक बच्ची दरिंदगी का शिकार हो रही है.

मैहर (सतना, MP News)। मध्य प्रदेश के मैहर में "निर्भया कांड" जैसा मामला सामने आया है. यहां एक 10 साल की बच्ची से हैवानों ने ना सिर्फ गैंगरेप किया बल्कि दरिंदगी के बाद प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली. वारदात के सामने आने के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है साथ ही सवाल किए जा रहे हैं कि आखिर राज्य में बच्चियां क्यों सुरक्षित नहीं हैं. एमपी में बच्चियों के साथ सबसे ज्यादा जघन्य अपराध होते हैं. इस बार जो घटना हुई है उसमें कई चौकाने वाली बातें हैं. जिन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगा है उनमें मां शारदा मंदिर समिति के 2 कर्मचारी शामिल हैं. हालांकि सभी चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.

कहां हुई गैंगरेप की घटना: मैहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद घायल बच्ची को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. शहर में लोगों में गुस्सा ऐसा है कि सड़कों पर उतर आए हैं. घटना सतना जिले के मैहर की है जहां जिला मुख्यालय से कररीब 55 किलोमीटर दूर एक गांव की पहाड़ी पर जाकर वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब 10 साल की मासूम को उसके घरवालों ने खून से सना देखा. बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर गए. अपराध की यह वारदात सुबह की है.

रेप करने वालों में शारदा मंदिर समिति के सदस्यों पर आरोप: इस मामले में जिन 4 में से 2 आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं वो मां शारदा समिति के कर्मचारी हैं. इनमें पहला नाम रवि चौधरी और दूसरा अतुल बढोलिया का है. इन पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस हुआ है. घटना के बारे में मैहर के SDM सुरेश और SDOP लोकेश डावर ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जांच चल रही है और पूछताछ भी की जा रही है. आरोपियों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक इन्होने मंदिर के पास खेल रही बच्ची को पकड़ा और पहाड़ पर झाड़ियों के पीछे जाकर इस विभत्स घटना को अंजाम दिया.

MP minor girl gang raped
एमपी में अपराध की बेलगाम रफ्तार

सीएम शिवराज सख्त: मामले में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है और ट्वीट के जरिे कहा कि जो भी लोग दोषी हैं उन्हे किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा. मेरा मन पीड़ा से भरा हुआ है और संबंधित अधिकारियों से बात करके मैंने कहा है कि अपराधियों को हर हाल में और कठोरतम सजा दिलाई जाए. बिटिया का ठीक से इलाज कराया जाए.

ncrb data of crime against girl child in mp
एमपी में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप

मध्य प्रदेश में अपराधों पर NCRB की डरावनी रिपोर्ट

कमलनाथ ने कहां 1 करोड़ का मुआवजा दें शिवराज: वहीं इस मामले में विपक्ष शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर हमलावार है. PCC चीफ कमलनाथ ने घटना पर सरकार को आड़े हांथो लिया है. कमलनाथ ने पीड़ित बच्ची के इलाज के साथ ही उसके परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग सीएम शिवराज सिंह चौहान से की है.

girl gang raped by sharda mandir samiti employees
एमपी में हर 3 घंटे में 1 रेप

एमपी में हर 3 घंटे में 1 रेप की वारदात: अगर बात मध्य प्रदेश में अपराधों की की जाए तो यह कोई पहला मामला नहीं है. अभी 1 दिन पहले ही इंदौर में 8 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. एक नजर एमपी में बेलगाम अपराधों की करें तो आंकड़े डराने वाले हैं. NCRB के डाटा के मुताबिक मध्य प्रदेश में बच्चों पर अपराध बेलगाम हैं. यहां नाबालिगों से यौन शोषण के मामले में ग्राफ में जबरदस्त इजाफा हुआ है. महिलाओं से जुड़े कुल 30,673 केसेज दर्ज हुए हैं और इसके मुताबिक एमपी में हर 3 घंटे में एक बच्ची दरिंदगी का शिकार हो रही है.

Last Updated : Jul 28, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.