पणजी (गोवा) : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस इस बार अपने काम की वजह से नहीं बल्कि अपनी बेटी जोश ईरानी की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, स्मृति की बेटी गोवा में सेमी सोल नाम से एक कैफे (रेस्तरां) चलाती हैं. एक कैफे में अवैध रूप से बार चलाने पर आबकारी आयुक्त ने नोटिस चस्पा किया है. इसका स्मृति ईरानी विरोध कर रही हैं. महिला कांग्रेस की ओर से शनिवार को सिली सोल कैफे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस बार महिला कांग्रेस अध्यक्ष बीना नाइक ने कथित घोटाले का पर्दाफाश कर भाजपा सरकार और स्मृति ईरानी पर निशाना साधा. साथ ही, स्मृति ईरानी ने इस्तीफे की मांग की है.
बेटी पर टिप्पणी को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलटवार : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी गोवा में 'अवैध बार' चला रही है. ईरानी ने कहा कि उसकी बेटी एक कॉलेज की छात्रा है और कोई बार नहीं चलाती है. मंत्री ने कहा कि वह मामले को अदालत और लोगों तक ले जाएंगी. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का दोष सिर्फ इतना है कि उनकी मां (खुद ईरानी) सोनिया और राहुल गांधी द्वारा '5,000 करोड़ रुपये की लूट' पर प्रेस कांफ्रेंस करती रहती हैं.
पढ़ें: मुसीबत में फंसीं स्मृति ईरानी की बेटी, मृत शख्स के नाम पर चला रही थीं रेस्त्रां, नोटिस जारी
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां सोनिया और राहुल गांधी द्वारा 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है. उसकी गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह 2024 में अमेठी से राहुल गांधी को फिर से हराएंगी. उन्होंने सोनिया गांधी को 2024 में अमेठी से राहुल को फिर से मैदान में उतारने की चुनौती दी.
स्मृति ईरानी ने पवन खेड़ा से सवाल करते हुए कहा कि पेपर दिखाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी अवैध बार चलाती है और इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है, लेकिन खेड़ा को बताना चाहिए कि उन कागजात में उनकी बेटी का नाम कहां है? ईरानी ने सवाल करते हुए कहा कि जयराम रमेश (कांग्रेस नेता) ने आरटीआई के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप लगाया है, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या उस आरटीआई आवेदन में मेरी बेटी का नाम है? क्या उस आरटीआई के जवाब में उसका नाम है.