महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में नारनौल महिला थाने में पुलिस कस्टडी में एक महिला की मौत मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. महेंद्रगढ़ एसपी विक्रांत भूषण ने इस मामले में महिला थाना प्रभारी समेत 5 महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. एसपी ने कहा है कि एसआईटी इस मामले में जांच करेगी ताकि सह तथ्य सामने आ सके.
ATM फ्रॉड मामले में पुलिस ने महिला को किया था गिरफ्तार: बता दें कि, कनीना थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड के मामले में पुलिस ने दिल्ली के सदर बाजार मेट्रो स्टेशन से महिला को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात सिविल अस्पताल नारनौल में मेडिकल करवाने के बाद महिला को नारनौल महिला थाने में रखा गया था. गुरुवार को सुबह महिला में महिला ने तबीयत खराब होने की बात कह कर शौच के लिए चली गई थी. शौच से वापस आकर महिला बैरक में लेट गई, लेकिन उसके बाद वह नहीं उठी. एक घंटे बाद जब पुलिसकर्मियों ने जब महिला को उठाने की कोशिश की तो उसकी मौत हो चुकी थी.
पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी महिला: जानकारी के अनुसार एटीएम फ्रॉड मामले में गिरफ्तार महिला करीब 30 साल की थी. महिला का ढाई साल का एक बच्चा भी है, जो इस समय महिला थाने में ही है. महिला पश्चिम बंगाल के हुबली की रहने वाली थी. मामले में जांच के लिए पुलिस ने महिला के मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
थाने में कस्टडी के दौरान महिला की मौत मामले में महिला थाने की एसएचओ समेत 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. इसके अलावा एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) महिपाल को बर्खास्त किया गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। जांच में अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. - विक्रांत भूषण, एसपी महेंद्रगढ़
जांच के लिए SIT का गठन: पुलिस कस्टडी में महिला की मौत मामले में महेंद्रगढ़ के एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि, महिला थाना एसएचओ समेत 5 महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें महिला थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर शारदा, एएसआई शकुंतला, ईएचसी सुनीता, महिला सिपाही मुनेश और महिला सिपाही प्रियंका शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक एसपीओ को भी बर्खास्त किया गया है. इसके साथ ही एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा. इसके अलावा 176 सीआरपीसी की कार्रवाई के लिए सेशन जज को पत्र लिखा गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस: इस मामले में बोर्ड के मेंबर के सामने पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है ताकि यह स्पष्ट हो सके की महिला की मौत किस वजह से हुई है. एसपी ने कहा कि है कि मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था इनामी बदमाश, 3 साल बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार