ETV Bharat / bharat

पटना दाैरा : राष्ट्रपति कोविंद को भेंट की गई निर्माणाधीन विशाल मंदिर की कलाकृति - राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को पटना के मशहूर महावीर मंदिर के दर्शन करने आए और इस दौरान चेन्नई के कलाकारों ने बिहार में बन रहे 'विराट रामायण मंदिर' की अलंकारिक कलाकृति भेंट की.

राष्ट्रपति
राष्ट्रपति
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:54 PM IST

पटना : महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि राष्ट्रपति ने मंदिर में करीब 15-20 मिनट बिताए. उन्होंने बताया कि 'राष्ट्रपति कोविंद बिहार के राज्यपाल रहने के दौरान भी मंदिर में दर्शन करने आ चुके हैं, लेकिन राष्ट्रपति के तौर पर वह पहली बार मंदिर आए. हम बहुत प्रसन्न हैं. वह भी बहुत उत्सुक लग रहे थे.'

पटना जंक्शन के सामने मौजूद इस ऐतिहासिक मंदिर में राष्ट्रपति अपनी पत्नी और बेटी के साथ शुक्रवार सुबह आए और पूजा-अर्चना की. राष्ट्रपति कोविंद पटना 20 अक्टूबर को आए थे और बृहस्पतिवार को वह बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह पटना साहिब भी गए और प्रार्थना की. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शुक्रवार की तस्वीर साझा की गई है. कुणाल ने बताया कि राष्ट्रपति को जो कलाकृति भेंट की गई है उसे चेन्नई के कलाकारों ने बनाया है.

उन्होंने बताया, 'कलाकृति दो फुट लंबी और 16 फुट ऊंची है और इसे चेन्नई की कंपनी ने बनाया है. इसी कंपनी ने महावीर मंदिर के दो शिखरों पर दो कलश की स्थापना की है. यह कलाकृति उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में बन रहे 'विराट रामायण मंदिर' की प्रतिकृति है.'

कुणाल ने बताया कि कलाकृति में प्रस्तावित मंदिर को दर्शाया गया है और इसे बनाने में तांबे का इस्तेमाल किया गया और ऊपर सोने की परत चढ़ाई गई है जैसा कि महावीर मंदिर के 'कलश' निर्माण में किया गया है.' भगवान हनुमान को समर्पित इस मंदिर का संचालन करने वाले न्यास के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति को 'तुलसी साहित्य पर अर्श ग्रंथों की छाया' नामक किताब भी भेंट की गई और वह अपने साथ मंदिर का प्रसिद्ध प्रसाद 'नवैद्यम लड्डू' भी ले गए.'

गौरतलब है कि 'विराट रामायण मंदिर' की स्थापना न्यास द्वारा केसरिया में कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर के आधार पर की जा रही है. कुणाल ने बताया, 'मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी और इसमें 11 गर्भगृह होंगे, साथ ही इस मंदिर में देश के सबसे लंबे शिवलिंग की स्थापना की जाएगी जिसका निर्माण महाबलीपुरम में काले ग्रेनाइट पत्थर से किया जा रहा है. शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट और आधार 33 फीट व्यास में होगा.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन दिवसीय पटना दौरे का शुक्रवार अंतिम दिन था. राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को ट्वीट किया,'राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद ने पटना के बिहार खादी ग्रामोद्योग भवन का दौरा किया. वहां बापू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और खादी मॉल में चरखा चलाया.'

पढ़ें : राष्ट्रपति ने लेह में सिंधु तट पर की सिंधु दर्शन पूजा

(पीटीआई-भाषा)

पटना : महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि राष्ट्रपति ने मंदिर में करीब 15-20 मिनट बिताए. उन्होंने बताया कि 'राष्ट्रपति कोविंद बिहार के राज्यपाल रहने के दौरान भी मंदिर में दर्शन करने आ चुके हैं, लेकिन राष्ट्रपति के तौर पर वह पहली बार मंदिर आए. हम बहुत प्रसन्न हैं. वह भी बहुत उत्सुक लग रहे थे.'

पटना जंक्शन के सामने मौजूद इस ऐतिहासिक मंदिर में राष्ट्रपति अपनी पत्नी और बेटी के साथ शुक्रवार सुबह आए और पूजा-अर्चना की. राष्ट्रपति कोविंद पटना 20 अक्टूबर को आए थे और बृहस्पतिवार को वह बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह पटना साहिब भी गए और प्रार्थना की. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी शुक्रवार की तस्वीर साझा की गई है. कुणाल ने बताया कि राष्ट्रपति को जो कलाकृति भेंट की गई है उसे चेन्नई के कलाकारों ने बनाया है.

उन्होंने बताया, 'कलाकृति दो फुट लंबी और 16 फुट ऊंची है और इसे चेन्नई की कंपनी ने बनाया है. इसी कंपनी ने महावीर मंदिर के दो शिखरों पर दो कलश की स्थापना की है. यह कलाकृति उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में बन रहे 'विराट रामायण मंदिर' की प्रतिकृति है.'

कुणाल ने बताया कि कलाकृति में प्रस्तावित मंदिर को दर्शाया गया है और इसे बनाने में तांबे का इस्तेमाल किया गया और ऊपर सोने की परत चढ़ाई गई है जैसा कि महावीर मंदिर के 'कलश' निर्माण में किया गया है.' भगवान हनुमान को समर्पित इस मंदिर का संचालन करने वाले न्यास के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति को 'तुलसी साहित्य पर अर्श ग्रंथों की छाया' नामक किताब भी भेंट की गई और वह अपने साथ मंदिर का प्रसिद्ध प्रसाद 'नवैद्यम लड्डू' भी ले गए.'

गौरतलब है कि 'विराट रामायण मंदिर' की स्थापना न्यास द्वारा केसरिया में कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर के आधार पर की जा रही है. कुणाल ने बताया, 'मंदिर की ऊंचाई 270 फीट होगी और इसमें 11 गर्भगृह होंगे, साथ ही इस मंदिर में देश के सबसे लंबे शिवलिंग की स्थापना की जाएगी जिसका निर्माण महाबलीपुरम में काले ग्रेनाइट पत्थर से किया जा रहा है. शिवलिंग की ऊंचाई 33 फीट और आधार 33 फीट व्यास में होगा.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन दिवसीय पटना दौरे का शुक्रवार अंतिम दिन था. राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को ट्वीट किया,'राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद ने पटना के बिहार खादी ग्रामोद्योग भवन का दौरा किया. वहां बापू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और खादी मॉल में चरखा चलाया.'

पढ़ें : राष्ट्रपति ने लेह में सिंधु तट पर की सिंधु दर्शन पूजा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.