महासमुंद : सिंघोड़ा थाना पुलिस और साइबर सेल ने तीन अंतरराज्यीय मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार किया है. चार आरोपी ओडिशा के अंगूल जिले के मंदिर से मूर्ति की चोरी कर मूर्ति को लाए थे. यह मूर्ति की कीमत करोड़ों में है. बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणी मूर्ति को चोरी करके चारों आरोपी तस्करी कर रहे थे.लेकिन महासमुंद जिले में घुसते ही पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया.जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुरातत्व विभाग की माने तो पुलिस ने जो मूर्ति तस्करों से बरामद की है वो 10-11वीं शताब्दी की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढ़ाई करोड़ रुपए है.
कहां से जब्त की गई मूर्ति ? : सिंघोड़ा थाना पुलिस रूटीन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ले रही थी.इसी दौरान रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास एमपी पासिंग की सफेद कार को रोका गया.जिसमें तीन युवक सवार थे.लेकिन पुलिस जब तक कार के पास पहुंचती उसमें सवार चार लोग उतरकर भागने लगे.तभी पुलिस ने दौड़कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया.जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया.इसके बाद पुलिस ने तीनों को बिठाकर एक साथ पूछताछ की.लेकिन सभी ने गोलमोल जवाब दिया.लिहाजा पुलिस ने कार की तलाशी ली.जिसमें कार की डिक्की से दो नग छोटी और एक बड़ी मूर्ति निकली.तीनों ही मूर्तियां प्राचीन काल की लग रही थी इसलिए पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की जिसमें सारा सच सामने आ गया.
ओडिशा से की गई मूर्ति की चोरी : तीनों आरोपियों ने बताया कि वे 18 सितंबर को इंदौर से ओडिशा जाने के लिए निकले थे. 21 सितंबर को ओडिशा के अंगूल के 60-70 किमी आगे पहुंचे. जहां एक मंदिर था.मंदिर में उस समय कोई नहीं था.इसलिए सभी ने मंदिर की मूर्तियों को चोरी कर लिया.इसके बाद वापस इंदौर लौट रहे थे.लेकिन महासमुंद में चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया.
10वीं शताब्दी की हैं मूर्तियां : पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त मूर्ति की सूचना रायपुर पुरातत्व विभाग को दी.पुरातत्व विभाग ने मूर्तियों को देखने के बाद इन्हें 10वीं से 11वीं शताब्दी के बीच का माना है. पुलिस के मुताबिक बौद्ध धर्म के देवता अवलोकितेश्वर पद्मपाणी की यह मूर्ति है. इसमें बड़ी मूर्ति की ऊंचाई 49 सेमी ,चौड़ाई 34 सेमी और मोटाई 13 सेमी है. जबकि छोटी मूर्ति की ऊंचाई 10 सेमी, चौड़ाई 09 सेमी, मोटाई 06 सेमी है. जिनकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रूपए है. पुलिस अब चोरी में शामिल चौथे आरोपी हाशिम खान की तलाश कर रही है.