मुंबई : महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले एक 13 वर्ष के छात्र ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले तुषार ने पत्र में अपने गांव की समस्या के बारे में लिखा है.
तुषार कलेक्टर बनना चाहता है, लेकिन उसके गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. इस गांव में आजादी के बाद राज्य परिवहन की बसों को आने में 50 साल लग गए थे.
यहां सड़क की सुविधा भी नहीं, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये परेशानियां बारिश के मौसम में और बढ़ जाती हैं. बिजली की समस्या भी है.
गांव में मोबाइल टावर भी नहीं है. टावर नहीं तो नेटवर्क नहीं, ऐसे में पढ़ाना या अन्य जरुरी काम करना असंभव हो जाता है.
पढ़ें :- कर्नाटक : आज भी इंटरनेट की सुविधा नहीं, पहाड़ों पर मिलता है नेटवर्क
तुषार स्कूल जाता था लेकिन कोरोना के चलते स्कूल बंद हो गया और मोबाइल टावर का न होना पढ़ाई में बाधा बन गया. इन सभी समस्याओं को लेकर तुषार ने प्रधामंत्री को पत्र लिखा है. तुषार ने यह पत्र 3 जून को लिखा था अब वह इसके जवाब का इंतजार कर रहा है.