ठाणे : महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों में मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, मंगलवार को ठाणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता व पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी. सिनेमा बंद करवाते समय एक दर्शक ने अपनी टिकट के पैसे मांगे तो एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई की. दर्शक की पिटाई के बाद ठाणे के वर्तक नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने राष्ट्रवादी के तकरीबन 100 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में जितेंद्र आव्हाड को भी आरोपी बनाया गया है.खास बात है कि जितेंद्र आव्हाड के जाने के बाद ठाणे के एमएनएस नेता अविनाश जाधव ने जाकर शो फिर से शुरू करवाया और फिल्म देखी. हर-हर महादेव फिल्म के लेकर अब ठाणे में एनसीपी और एमएनएस के बीच राजनीति शुरू हो गई है.
एक दिन पहले, पूर्व राज्यसभा सदस्य और कोल्हापुर शाही परिवार के वंशज संभाजी छत्रपति ने चेतावनी दी थी कि यदि महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित किसी भी आगामी फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है, तो वह ऐसी फिल्मों का विरोध करेंगे और उनकी रिलीज को रोकने के लिए सभी प्रयास करेंगे.