पुणे: शहर में जादू-टोना कर अघोरी पूजा किए जाने का मामला लगातार सामने आ रहा है. कुछ दिनों पहले, पुणे में वैकुंठ कब्रिस्तान में रात लगभग 2:30 बजे चिता के पास जादू टोना किया गया था. इसके बाद अब पुणे के धीरी इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पति ने सास के साथ मिलकर घर में सुख-शांति और समृद्धि लाने और संतान प्राप्ति के लिए महिला की अघोरी पूजा की.
ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा परामर्श कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं. यह बेहद शर्मनाक बात है और महिला आयोग में इसकी शिकायत की गई है. आयोग ने इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मामले में शादी के बाद से ही उसके पति व परिजनों ने कई बार रुपयों की मांग की थी.
साथ ही ससुराल वाले कई बार शादी में मिले जेवर लाने की मांग कर महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. परिवार की समृद्धि के लिए और महिला को एक बेटा पैदा करने के लिए, सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्य अघोरी, जादू-टोना और पूजा की. ससुर की पूछताछ से तंग आकर महिला आखिरकार पुलिस के पास गई और ससुसारल वालों की प्रताड़ना की शिकायत की.
ये भी पढ़ें- 12वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, तलाश जारी
पुलिस ने मिली शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. कुछ दिन पहले परिवार ने पुत्र प्राप्ति के लिए महिला से अघोरी पूजा करवायी. इसमें मुर्गियां और बकरे काटे गए. उसने कब्रिस्तान में मानव हड्डियों की राख भी खाई. महिला यह सहन नहीं कर सकी तो सिंहगढ़ थाने पहुंची और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. इसके मुताबिक ससुराल के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.