मुंबई : उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े ने निर्वाचन आयोग को अपने चुनाव चिह्न के लिए त्रिशूल, उगता सूरज या मशाल के रूप में तीन विकल्प सुझाए हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. निर्वाचन आयोग ने अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे नीत दोनों गुटों के पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न का उपयोग करने पर शनिवार को पाबंदी लगा दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उद्धव गुट ने दो नाम चुनाव को बताए हैं. पहला- शिवसेना बाला साहेब ठाकरे और दूसरा- शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे.
पार्टी के दोनों गुटों द्वारा नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किए जाने की पृष्ठभूमि में एक अंतरिम आदेश जारी कर निर्वाचन आयोग ने दोनों से कहा था कि वे सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नए नाम और चुनाव चिह्न सुझाएं. आयोग दोनों गुटों द्वारा सुझाए गए नामों और चुनाव चिह्नों में से उन्हें किसी एक का उपयोग करने की अनुमति देगा.
-
चुनाव आयोग ने हमारे चुनाव चिन्ह को सील कर दिया है। उन्होंने हमें चिन्हों के सुझाव मांगे थे जिस पर उद्धव ठाकरे ने 'त्रिशूल', 'मशाल' और 'उगता हुआ सूरज' चिन्ह चुनाव आयोग को दिए हैं। चुनाव आयोग तय कर चुनाव चिन्ह देगा: पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत, शिवसेना pic.twitter.com/QpvF3hTyAH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">चुनाव आयोग ने हमारे चुनाव चिन्ह को सील कर दिया है। उन्होंने हमें चिन्हों के सुझाव मांगे थे जिस पर उद्धव ठाकरे ने 'त्रिशूल', 'मशाल' और 'उगता हुआ सूरज' चिन्ह चुनाव आयोग को दिए हैं। चुनाव आयोग तय कर चुनाव चिन्ह देगा: पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत, शिवसेना pic.twitter.com/QpvF3hTyAH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022चुनाव आयोग ने हमारे चुनाव चिन्ह को सील कर दिया है। उन्होंने हमें चिन्हों के सुझाव मांगे थे जिस पर उद्धव ठाकरे ने 'त्रिशूल', 'मशाल' और 'उगता हुआ सूरज' चिन्ह चुनाव आयोग को दिए हैं। चुनाव आयोग तय कर चुनाव चिन्ह देगा: पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत, शिवसेना pic.twitter.com/QpvF3hTyAH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
इसी क्रम में शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि चुनाव आयोग ने हमारे चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया है. उन्होंने हमसे चिन्हों के सुझाव मांगे थे जिस पर उद्धव ठाकरे ने 'त्रिशूल', 'मशाल' और 'उगता हुआ सूरज' चिन्ह चुनाव आयोग को दिए हैं. चुनाव आयोग तय कर चुनाव चिन्ह देगा.
-
हम लोग सोचेंगे कि कौन सा चिन्ह लेना चाहिए और कौन से चिन्ह को केंद्र और राज्य की मान्यता है उसमें से एक चिन्ह हम लेकर चलेंगे। आज शाम उद्धव ठाकरे लोगों से बात करेंगे तब सारी चीजें और साफ होंगी: शिवसेना पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उद्धव गुट की नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर pic.twitter.com/dybPRtoZ6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम लोग सोचेंगे कि कौन सा चिन्ह लेना चाहिए और कौन से चिन्ह को केंद्र और राज्य की मान्यता है उसमें से एक चिन्ह हम लेकर चलेंगे। आज शाम उद्धव ठाकरे लोगों से बात करेंगे तब सारी चीजें और साफ होंगी: शिवसेना पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उद्धव गुट की नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर pic.twitter.com/dybPRtoZ6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022हम लोग सोचेंगे कि कौन सा चिन्ह लेना चाहिए और कौन से चिन्ह को केंद्र और राज्य की मान्यता है उसमें से एक चिन्ह हम लेकर चलेंगे। आज शाम उद्धव ठाकरे लोगों से बात करेंगे तब सारी चीजें और साफ होंगी: शिवसेना पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उद्धव गुट की नेता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर pic.twitter.com/dybPRtoZ6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
वहीं मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने इसी मामले पर कहा कि हम लोग सोचेंगे कि कौन सा चिन्ह लेना चाहिए और कौन से चिन्ह को केंद्र और राज्य की मान्यता है उसमें से एक चिन्ह हम लेकर चलेंगे. आज शाम उद्धव ठाकरे लोगों से बात करेंगे तब सारी चीजें और साफ होंगी.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र उपचुनाव में शिवसेना के नाम, चुनाव चिह्न का उपयोग नहीं कर सकेंगे ठाकरे-शिंदे गुट