मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी पर निशाना साधते हुए राज्य में टोल बढ़ोतरी पर सवाल उठाए और सरकार को आखिरी चेतावनी दी. राज्य में टोल मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'मेरे पास एकनाथ शिंदे के लिए एक सवाल है. उन्होंने खुद टोल शुल्क वृद्धि के खिलाफ याचिका दायर की थी. तो उन्होंने इसे वापस क्यों लिया? किसी का दबाव था. मैं मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा हूं.'
उन्होंने कहा, 'उसके बाद आपको (मीडिया) फिर बुलाउंगा. लेकिन, अगर फडणवीस जो कह रहे हैं वह सच है, तो मेरे कार्यकर्ता हर टोल बूथ पर खड़े होकर जांच करेंगे. अगर टोल बूथ बंद नहीं किए गए तो हम इन टोल बूथों को हटा देंगे.' राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो क्लिप भी दिखाया, जिसमें खुद देवेंद्र फडणवीस ये मुद्दा उठाते नजर आ रहे हैं कि टोल बंद किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही राज ठाकरे ने अजित पवार का एक वीडियो क्लिप भी जारी किया. इतना ही नहीं, राज ठाकरे ने जनता के सामने उद्धव ठाकरे की एक वीडियो क्लिप भी पेश की, जिसमें उद्धव ठाकरे टोल मुक्त महाराष्ट्र की बात करते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की एक क्लिप भी दिखाई, जिसमें वह टोल मुक्त महाराष्ट्र की बात करते नजर आ रहे हैं.
तब राज ठाकरे ने कहा, 'अब वे सभी जिन्होंने महाराष्ट्र को टोल मुक्त करने की मांग की थी और घोषणा की थी कि अगर हम सत्ता में आए तो हम टोल बंद कर देंगे, उनकी सत्ता चली गई है.' राज ठाकरे ने कहा, 'देवेंद्र फडणवीस ने कल कहा कि राज्य में दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर टोल माफ कर दिया गया है, तो आज तक टोल के नाम पर एकत्र की गई राशि कहां गई? या तो राज्य सरकार झूठ बोल रही है. या फिर टोल कंपनियां लूट रही हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलूंगा और उन्हें दोपहिया वाहन दूंगा. तीन पहिया और चार पहिया वाहनों पर टोल माफ करने की मांग करने जा रही है, जैसा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था. टोल वसूली प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है. इतने सालों से टोल वसूली हो रही है. वह पैसा कहां गया? इतना सब होने के बाद भी अगर टोल वसूली करनी हो तो टोल बूथ पर मेरे महाराष्ट्र के सिपाही खड़े होकर गाड़ियों को पास कराएंगे और अगर फिर संघर्ष हुआ तो टोल बूथ जला देंगे, फिर जो होगा सो होगा.'
राज ठाकरे ने कहा कि अविनाश जाधव और महाराष्ट्र के अन्य सैनिकों ने मुंबई में 5 जगहों पर टोल बढ़ोतरी के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू की, हमने 2010 में टोल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जो आज भी जारी है. वास्तव में टोल मनी का क्या हुआ? केवल कुछ कंपनियों को ही टोल का ठेका क्यों मिलता है? इतना टोल देने के बाद भी सड़कें बहुत गंदी हैं और कोई बात क्यों नहीं कर रहा? राज ठाकरे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि टोल टैक्स राज्य का सबसे बड़ा घोटाला है.