ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics: NCP ने अजित पवार समेत 9 विधायकों के खिलाफ दायर की अयोग्यता याचिका

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जयंत पाटिल ने अजित पवार समेत 9 नेताओं के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के पास अयोग्यता याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पार्टी छोड़ने से पहले हमें कोई जानकारी नहीं दी. एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार का एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़णवीस महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना 'दुखद' है.

Maharashtra Politics
Maharashtra Politics
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 6:46 AM IST

मुंबई: एनसीपी नेता अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने 9 नेताओं के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास अयोग्यता याचिका दायर की है. पाटिल ने कहा कि नौ नेताओं ने ऐसा करने (पार्टी छोड़ने) से पहले हमें कोई जानकारी नहीं दी. यह एनसीपी के खिलाफ है. हमने भारत के चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है. उन्होंने आगे कहा हमें विश्वास है कि अधिकांश विधायक राकांपा में वापस आएंगे और हम उन्हें फिर से स्वीकार करेंगे.

  • We have filed a disqualification petition to the speaker of the assembly and we will send hard documents as soon as possible. This disqualification petition was filed against 9 leaders. They didn't inform anyone that they are leaving the party which is against NCP. We have also… pic.twitter.com/PaJXqOF0IO

    — ANI (@ANI) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को मिला नया पार्टनर: महाराष्ट्र में जो सियासी उथल-पुथल हुई है वह कुछ मायनों में लगभग एक साल पहले शिवसेना में विभाजन से मिलती जुलती थी. राकांपा नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, साथ ही पार्टी के आठ अन्य विधायक भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल हुए. ऐसा करके बीजेपी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. पहला ये कि महाराष्ट्र में बीजेपी का कद बढ़ गया है, जिससे विपक्षी एकता को भी चोट पहुंची है. दूसरा ये कि भाजपा को अजित पवार के आने से लोकसभा चुनाव के लिए नया पार्टनर मिल गया है, जो कि शिंदे के लिए दबाव वाली स्थिति बन गई है.

उधर, अजित पवार ने कहा कि सभी विधायक उनके साथ हैं और वे एक पार्टी के रूप में शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं. अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि सभी विधायक मेरे साथ हैं. हम यहां एक पार्टी के रूप में हैं. लोकतंत्र में बहुमत को महत्व दिया जाता है. हमारी पार्टी 24 साल पुरानी है और युवा नेतृत्व को आगे आना चाहिए. अजित पवार ने कहा कि हमने एनसीपी के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला किया है. हमने शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को जोड़ा जाएगा. राज्यपाल रमेश बैस ने एनसीपी नेता अजित पवार को महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

हम पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे- सुप्रिया सुले: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि अजित पवार का एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़णवीस महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना 'दुखद' है. सुले ने कहा कि अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे. हम पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे. सुले ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दर्दनाक है. शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, मुझे नहीं लगता कि उनके बयान के बाद बोलना सही होगा.

ये भी पढ़ें-

शरद पवार को सता रही ये चिंता: इस बीच शरद पवार ने जवाब दिया है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है. अजित पवार का यह कदम उनका अपना निर्णय और दृष्टिकोण है. शरद पवार ने कहा कि वह पार्टी छोड़ने वालों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

(एजेंसी)

मुंबई: एनसीपी नेता अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने 9 नेताओं के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास अयोग्यता याचिका दायर की है. पाटिल ने कहा कि नौ नेताओं ने ऐसा करने (पार्टी छोड़ने) से पहले हमें कोई जानकारी नहीं दी. यह एनसीपी के खिलाफ है. हमने भारत के चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है. उन्होंने आगे कहा हमें विश्वास है कि अधिकांश विधायक राकांपा में वापस आएंगे और हम उन्हें फिर से स्वीकार करेंगे.

  • We have filed a disqualification petition to the speaker of the assembly and we will send hard documents as soon as possible. This disqualification petition was filed against 9 leaders. They didn't inform anyone that they are leaving the party which is against NCP. We have also… pic.twitter.com/PaJXqOF0IO

    — ANI (@ANI) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को मिला नया पार्टनर: महाराष्ट्र में जो सियासी उथल-पुथल हुई है वह कुछ मायनों में लगभग एक साल पहले शिवसेना में विभाजन से मिलती जुलती थी. राकांपा नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, साथ ही पार्टी के आठ अन्य विधायक भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल हुए. ऐसा करके बीजेपी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. पहला ये कि महाराष्ट्र में बीजेपी का कद बढ़ गया है, जिससे विपक्षी एकता को भी चोट पहुंची है. दूसरा ये कि भाजपा को अजित पवार के आने से लोकसभा चुनाव के लिए नया पार्टनर मिल गया है, जो कि शिंदे के लिए दबाव वाली स्थिति बन गई है.

उधर, अजित पवार ने कहा कि सभी विधायक उनके साथ हैं और वे एक पार्टी के रूप में शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हुए हैं. अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि सभी विधायक मेरे साथ हैं. हम यहां एक पार्टी के रूप में हैं. लोकतंत्र में बहुमत को महत्व दिया जाता है. हमारी पार्टी 24 साल पुरानी है और युवा नेतृत्व को आगे आना चाहिए. अजित पवार ने कहा कि हमने एनसीपी के लगभग सभी विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ आने का फैसला किया है. हमने शपथ ली और अगले विस्तार में कुछ अन्य मंत्रियों को जोड़ा जाएगा. राज्यपाल रमेश बैस ने एनसीपी नेता अजित पवार को महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

हम पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे- सुप्रिया सुले: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि अजित पवार का एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़णवीस महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना 'दुखद' है. सुले ने कहा कि अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे. हम पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे. सुले ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दर्दनाक है. शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, मुझे नहीं लगता कि उनके बयान के बाद बोलना सही होगा.

ये भी पढ़ें-

शरद पवार को सता रही ये चिंता: इस बीच शरद पवार ने जवाब दिया है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है. अजित पवार का यह कदम उनका अपना निर्णय और दृष्टिकोण है. शरद पवार ने कहा कि वह पार्टी छोड़ने वालों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.