ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : शिवसेना के दोनों गुटों के बीच शह-मात का 'खेल', एक और मंत्री शिंदे कैंप में शामिल - शिवसेना में बगावत

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. महाविकास अघाड़ी की सरकार रहेगी या जाएगी, इस वक्त अंदाजा लगाना मुश्किल है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बागी नेताओं की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि शिवसैनिक सिर्फ इशारे का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर बागी नेता एकनाथ शिंद के समर्थकों ने भी पोस्टर के जरिए वार किया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे के समर्थन में लगाए गए पोस्टर पर पेंटिंग कर दी. शिंदे समर्थक 15 विधायकों को केंद्र ने वाई प्लस ग्रेड की सुरक्षा प्रदान की है. आज एक और मंत्री शिंदे कैंप में शामिल हो गए. अब तक कुल आठ मंत्री शिंदे कैंप में शामिल हो चुके हैं.

shinde supporters blacken poster
शिंदे समर्थकों ने पोस्टर किया काला
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 7:20 PM IST

मुंबई/गुवाहाटी/नई दिल्ली : महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी ने बागी नेताओं की पत्नियों से टेलीफोन पर बात की है. सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने पति को मनाने को कहा है. दूसरी ओर बागी नेता एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. उनके समर्थक 15 विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

etv
शिंदे समर्थकों ने उद्धव का पोस्टर किया काला

जिन विधायकों को सुरक्षा दी गई है, वे हैं -- रमेश बोरनारे, मंगेश कुडालकर, संजय शिरसत, लाताबाई सेनावाने, प्रकाश सुरवे, सदानंद सरनावन्कर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भुसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्यांकर, संदीपन भुमरे. शिंदे समर्थक विधायकों का कहना है कि विधानसभा के उपाध्यक्ष ने 16 विधायकों के निलंबन को लेकर जो कार्रवाई की है, वह अवैध है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार उपाध्यक्ष को कम से कम एक सप्ताह के लिए नोटिस देना चाहिए, उसके पहले वह कार्रवाई नहीं कर सकते हैं.

इस बीच ये भी खबर आई है कि महाराष्ट्र के एक और मंत्री उदय सामंत भी शिंदे कैंप में शामिल हो गए हैं.

one more minister joins Shinde
एक और मंत्री शिंदे कैंप में शामिल

शिंदे कैंप के एक विधायक ने असम के होटल में ही अपना जन्मदिन मनाया.

उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने विरोधियों को 'द्रोही' बताया है.

  • Shiv Sena's doors are open for those who want to leave and those who want to return to the party. Those rebel MLAs who are traitors will not be taken back into the party: Shiv Sena leader & Maharashtra minister Aaditya Thackeray pic.twitter.com/lcFxqcCfN1

    — ANI (@ANI) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे अलग शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक तरीके से बागी विधायकों को 'धमकी' दे दी है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर शिवसैनिक हैं. वे इशारे का इंतजार कर रहे हैं. संजय राउत ने रविवार को पार्टी के बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि आखिर कब तक वे (विधायक) असम के गुवाहाटी में 'छिपे' रहेंगे, आखिरकार उन्हें 'चौपाटी' (मुंबई के संदर्भ में) आना ही होगा. उन्होंने ट्वीट किया, 'कब तक छुपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में.' दक्षिण मुंबई में मंत्रालय (राज्य सचिवालय), विधान भवन (विधायिका परिसर), राजभवन और मुख्यमंत्री का आधिकारिक बंगला वर्षा सहित प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठान गिरगाम समुद्र तट के आसपास के क्षेत्र में स्थित हैं, जिसे गिरगाम चौपाटी भी कहा जाता है.

  • 40 MLAs in Guwahati are living corpses, their souls are dead. Their bodies will be sent directly to the Assembly for post-mortem when they come back. They know what can happen in the fire that has been lit here: Shiv Sena leader Sanjay Raut in Mumbai pic.twitter.com/xnsBjaBmwB

    — ANI (@ANI) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शरद पवार की कांग्रेस और शिवसेना नेताओं से मुलाकात -शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं ने शरदर पवार से मुलाकात की. बैठक के बाद इसमें भाग लेने वाले नेताओं ने मीडिया से बात नहीं की. हालांकि, समझा जाता है कि पवार ने सबको जीत का आश्वासन दिया है.

मुंबई से ईटीवी भारत संवाददाता

कोविड के बाद काम पर लौटे राज्यपाल - कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कोश्यारी (80) को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद बुधवार को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजभवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल चार दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अपने आधिकारिक आवास पर लौट आए हैं. बुधवार को एक ट्वीट में राज्यपाल ने कहा था, 'मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं. मुझमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय ने एक दिन पहले शनिवार को शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग को लेकर दी गई अर्जी के आधार पर उन्हें समन जारी कर 27 जून की शाम तक लिखित जवाब मांगा है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उद्धव ठाकरे को बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है.

शिवसेना के अधिकांश विधायकों ने मंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है और वर्तमान में गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जिसने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को संकट में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें : कौन सा हिंदुत्व पीठ में छुरा घोंपना सिखाता है?: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

मुंबई/गुवाहाटी/नई दिल्ली : महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी ने बागी नेताओं की पत्नियों से टेलीफोन पर बात की है. सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने पति को मनाने को कहा है. दूसरी ओर बागी नेता एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. उनके समर्थक 15 विधायकों को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

etv
शिंदे समर्थकों ने उद्धव का पोस्टर किया काला

जिन विधायकों को सुरक्षा दी गई है, वे हैं -- रमेश बोरनारे, मंगेश कुडालकर, संजय शिरसत, लाताबाई सेनावाने, प्रकाश सुरवे, सदानंद सरनावन्कर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भुसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्यांकर, संदीपन भुमरे. शिंदे समर्थक विधायकों का कहना है कि विधानसभा के उपाध्यक्ष ने 16 विधायकों के निलंबन को लेकर जो कार्रवाई की है, वह अवैध है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार उपाध्यक्ष को कम से कम एक सप्ताह के लिए नोटिस देना चाहिए, उसके पहले वह कार्रवाई नहीं कर सकते हैं.

इस बीच ये भी खबर आई है कि महाराष्ट्र के एक और मंत्री उदय सामंत भी शिंदे कैंप में शामिल हो गए हैं.

one more minister joins Shinde
एक और मंत्री शिंदे कैंप में शामिल

शिंदे कैंप के एक विधायक ने असम के होटल में ही अपना जन्मदिन मनाया.

उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने विरोधियों को 'द्रोही' बताया है.

  • Shiv Sena's doors are open for those who want to leave and those who want to return to the party. Those rebel MLAs who are traitors will not be taken back into the party: Shiv Sena leader & Maharashtra minister Aaditya Thackeray pic.twitter.com/lcFxqcCfN1

    — ANI (@ANI) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे अलग शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक तरीके से बागी विधायकों को 'धमकी' दे दी है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर शिवसैनिक हैं. वे इशारे का इंतजार कर रहे हैं. संजय राउत ने रविवार को पार्टी के बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि आखिर कब तक वे (विधायक) असम के गुवाहाटी में 'छिपे' रहेंगे, आखिरकार उन्हें 'चौपाटी' (मुंबई के संदर्भ में) आना ही होगा. उन्होंने ट्वीट किया, 'कब तक छुपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में.' दक्षिण मुंबई में मंत्रालय (राज्य सचिवालय), विधान भवन (विधायिका परिसर), राजभवन और मुख्यमंत्री का आधिकारिक बंगला वर्षा सहित प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठान गिरगाम समुद्र तट के आसपास के क्षेत्र में स्थित हैं, जिसे गिरगाम चौपाटी भी कहा जाता है.

  • 40 MLAs in Guwahati are living corpses, their souls are dead. Their bodies will be sent directly to the Assembly for post-mortem when they come back. They know what can happen in the fire that has been lit here: Shiv Sena leader Sanjay Raut in Mumbai pic.twitter.com/xnsBjaBmwB

    — ANI (@ANI) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शरद पवार की कांग्रेस और शिवसेना नेताओं से मुलाकात -शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं ने शरदर पवार से मुलाकात की. बैठक के बाद इसमें भाग लेने वाले नेताओं ने मीडिया से बात नहीं की. हालांकि, समझा जाता है कि पवार ने सबको जीत का आश्वासन दिया है.

मुंबई से ईटीवी भारत संवाददाता

कोविड के बाद काम पर लौटे राज्यपाल - कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कोश्यारी (80) को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद बुधवार को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजभवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल चार दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अपने आधिकारिक आवास पर लौट आए हैं. बुधवार को एक ट्वीट में राज्यपाल ने कहा था, 'मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं. मुझमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय ने एक दिन पहले शनिवार को शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग को लेकर दी गई अर्जी के आधार पर उन्हें समन जारी कर 27 जून की शाम तक लिखित जवाब मांगा है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उद्धव ठाकरे को बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है.

शिवसेना के अधिकांश विधायकों ने मंत्री एकनाथ शिंदे के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है और वर्तमान में गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जिसने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को संकट में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें : कौन सा हिंदुत्व पीठ में छुरा घोंपना सिखाता है?: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

Last Updated : Jun 26, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.