ETV Bharat / bharat

संत कालीचरण को लेने रायपुर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, प्रोडक्शन वारंट की अर्जी पर फैसला सुरक्षित

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:32 PM IST

रायपुर धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में संत कालीचरण की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र पुलिस की टीम संत कालीचरण को रायपुर से महाराष्ट्र (Maharashtra Police Came Raipur to arrest Sant Kalicharan) ले जाने के लिए रायपुर में है और उसने कोर्ट में याचिका लगाई है. कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस की अर्जी पर सोमवार तक फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Maharashtra Police reached Raipur to pick up Sant Kalicharan
संत कालीचरण को लेने रायपुर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

रायपुर: रायपुर धर्म संसद (Raipur Dharma Sansad) में महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित ( Kalicharan Controversial statement on Mahatma Gandhi) बयान देने के मामले में संत कालीचरण की मुश्किलें (Troubles of Sant Kalicharan) बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र पुलिस की टीम कालीचरण को महाराष्ट्र ले जाने (Maharashtra Police) के लिए रायपुर पहुंची है.

महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट में लगाई याचिका

प्रोटेक्शन वारंट के लिए महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने कोर्ट में आवेदन लगाया है. महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने पर संत कालीचरण की गिरफ्तारी एमपी के खजुराहो से हुई थी. उसके बाद रायपुर पुलिस ने उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने कालीचरण को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 3 जनवरी सोमवार को सेशन कोर्ट में कालीचरण की जमानत पर सुनवाई होनी है. महाराष्ट्र के 5 अलग-अलग थाने में कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज हैं. प्रथम श्रेणी न्यायाधीश निधि शर्मा की कोर्ट में महाराष्ट्र पुलिस ने (Maharashtra Police Came Raipur to arrest Sant Kalicharan) प्रोटेक्शन वारंट की अर्जी लगाई है. कालीचरण को लेकर महाराष्ट्र पुलिस की प्रोटेक्शन वारंट की अर्जी पर कोर्ट ने सोमवार तक फैसला सुरक्षित रख लिया है. रविवार को रिमांड कोर्ट बंद था. इस वजह से महाराष्ट्र पुलिस को प्रोटेक्शन वारंट नहीं मिला. सोमवार को रेगुलर कोर्ट में महाराष्ट्र पुलिस दोबारा अर्जी लगाएगी.

ये भी पढ़ें - कालीचरण की गिरफ्तारी से भड़के त्यागी, कहा- कांग्रेस ने साजिशन दिलवाया ऐसा बयान

19 दिसंबर को महाराष्ट्र में दिया था भड़काऊ बयान

कालीचरण पर महाराष्ट्र में के खड़क इलाके में केस दर्ज हुआ है. 19 दिसंबर को खड़क में हिंदू अघाड़ी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. 21 दिसंबर को कालीचरण समेत 6 लोगों पर खड़क थाने में केस दर्ज हुआ था. उसके बाद से कालीचरण फरार चल रहे थे. इसी मामले में महाराष्ट्र की पुलिस कालीचरण को रायपुर से महाराष्ट्र ले जाने आई है. अकोला थाने में दर्ज मामले को जीरो एफआईआर बनाकर रायपुर के टिकरापारा थाने में ट्रांसफर किया गया है.

महाराष्ट्र में कालीचरण समेत कुल 6 लोगों पर केस दर्ज

  • संत कालीचरण
  • मिलिंद रामाकांत एकबोटे
  • मोहन राव सेटे
  • दीपक बाबूराव नागपुरे
  • कैप्टन डीगेंद्र कुमार
  • नंदकिशोर रमाकांत एकबोटे

रायपुर: रायपुर धर्म संसद (Raipur Dharma Sansad) में महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित ( Kalicharan Controversial statement on Mahatma Gandhi) बयान देने के मामले में संत कालीचरण की मुश्किलें (Troubles of Sant Kalicharan) बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र पुलिस की टीम कालीचरण को महाराष्ट्र ले जाने (Maharashtra Police) के लिए रायपुर पहुंची है.

महाराष्ट्र पुलिस ने कोर्ट में लगाई याचिका

प्रोटेक्शन वारंट के लिए महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने कोर्ट में आवेदन लगाया है. महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने पर संत कालीचरण की गिरफ्तारी एमपी के खजुराहो से हुई थी. उसके बाद रायपुर पुलिस ने उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने कालीचरण को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 3 जनवरी सोमवार को सेशन कोर्ट में कालीचरण की जमानत पर सुनवाई होनी है. महाराष्ट्र के 5 अलग-अलग थाने में कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज हैं. प्रथम श्रेणी न्यायाधीश निधि शर्मा की कोर्ट में महाराष्ट्र पुलिस ने (Maharashtra Police Came Raipur to arrest Sant Kalicharan) प्रोटेक्शन वारंट की अर्जी लगाई है. कालीचरण को लेकर महाराष्ट्र पुलिस की प्रोटेक्शन वारंट की अर्जी पर कोर्ट ने सोमवार तक फैसला सुरक्षित रख लिया है. रविवार को रिमांड कोर्ट बंद था. इस वजह से महाराष्ट्र पुलिस को प्रोटेक्शन वारंट नहीं मिला. सोमवार को रेगुलर कोर्ट में महाराष्ट्र पुलिस दोबारा अर्जी लगाएगी.

ये भी पढ़ें - कालीचरण की गिरफ्तारी से भड़के त्यागी, कहा- कांग्रेस ने साजिशन दिलवाया ऐसा बयान

19 दिसंबर को महाराष्ट्र में दिया था भड़काऊ बयान

कालीचरण पर महाराष्ट्र में के खड़क इलाके में केस दर्ज हुआ है. 19 दिसंबर को खड़क में हिंदू अघाड़ी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. 21 दिसंबर को कालीचरण समेत 6 लोगों पर खड़क थाने में केस दर्ज हुआ था. उसके बाद से कालीचरण फरार चल रहे थे. इसी मामले में महाराष्ट्र की पुलिस कालीचरण को रायपुर से महाराष्ट्र ले जाने आई है. अकोला थाने में दर्ज मामले को जीरो एफआईआर बनाकर रायपुर के टिकरापारा थाने में ट्रांसफर किया गया है.

महाराष्ट्र में कालीचरण समेत कुल 6 लोगों पर केस दर्ज

  • संत कालीचरण
  • मिलिंद रामाकांत एकबोटे
  • मोहन राव सेटे
  • दीपक बाबूराव नागपुरे
  • कैप्टन डीगेंद्र कुमार
  • नंदकिशोर रमाकांत एकबोटे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.