ETV Bharat / bharat

मालेगांव के मोमिनपुर से 30 तलवारें जब्त, तीन गिरफ्तार - sp Sachin Patil

पुलिस ने मालेगांव के मोमिनपुरा इलाके में छापेमारी कर 30 धारदार तलवारें बरामद की हैं. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों द्वारा इतनी सारी तलवारें इकट्ठा करने का मकसद क्या था.

etv bharat
मालेगांव के मोमिनपुर से 30 तलवारें जब्त
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:11 PM IST

नासिक : पुलिस ने मालेगांव के मोमिनपुरा इलाके में छापेमारी कर 30 धारदार तलवारें बरामद की हैं. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर इतने हथियार क्यों रखे गए थे और उनका मकसद क्या था. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान मोहम्मद महमूद अब्दुल राशिद अंसारी उर्फ ​​मस्तान (कमलपुरा, मालेगांव निवासी) और मोहम्मद बिलाल शब्बीर अहमद उर्फ ​​बिलाल दादा (इस्लामपुरा, मालेगांव, नासिक निवासी) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल (sp Sachin Patil) ने बताया कि 24 दिसंबर को सूचना मिली थी कि मालेगांव में कुछ लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं. इस पर एसपी ने मालेगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद मालेगांव सिटी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर घुसर ने टीम के साथ मोमिनपुरा इलाके के दलवाला चौक के पास मुल्ला बाबा चक्की के पीछे एक झुग्गी में छापा मारा.

इस दौरान छापे में आरोपियों के कब्जे से 30 धारदार तलवारें बरामद की गईं. इस कार्रवाई में महिला सहायक निरीक्षक सावनजी, उपनिरीक्षक घुगे, हवलदार महले, पालिस नायक बांकर, निकम, शिपाई गोसावी, डोंगरे, शिंदे आदि शामिल थे.

नासिक : पुलिस ने मालेगांव के मोमिनपुरा इलाके में छापेमारी कर 30 धारदार तलवारें बरामद की हैं. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर इतने हथियार क्यों रखे गए थे और उनका मकसद क्या था. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान मोहम्मद महमूद अब्दुल राशिद अंसारी उर्फ ​​मस्तान (कमलपुरा, मालेगांव निवासी) और मोहम्मद बिलाल शब्बीर अहमद उर्फ ​​बिलाल दादा (इस्लामपुरा, मालेगांव, नासिक निवासी) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल (sp Sachin Patil) ने बताया कि 24 दिसंबर को सूचना मिली थी कि मालेगांव में कुछ लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं. इस पर एसपी ने मालेगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद मालेगांव सिटी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर घुसर ने टीम के साथ मोमिनपुरा इलाके के दलवाला चौक के पास मुल्ला बाबा चक्की के पीछे एक झुग्गी में छापा मारा.

इस दौरान छापे में आरोपियों के कब्जे से 30 धारदार तलवारें बरामद की गईं. इस कार्रवाई में महिला सहायक निरीक्षक सावनजी, उपनिरीक्षक घुगे, हवलदार महले, पालिस नायक बांकर, निकम, शिपाई गोसावी, डोंगरे, शिंदे आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.