ETV Bharat / bharat

Maharashtra News: दापोली तालुका के पालगढ़ में पुलिस ने बरामद किए 20 देसी बम

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पुलिस ने एक सड़क पर देसी बम बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि इन बमों की संख्या 20 है. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया गया है.

recovered 20 country bombs
बरामद किए 20 देसी बम
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 4:41 PM IST

रत्नागिरी: पुलिस ने दापोली तालुका के पालगढ़ में एक व्यक्ति के पास से 20 देसी बम बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने रमेश पवार नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज किया है. आरोपी रमेश पवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर, इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है.

रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना: इस मामले में मिली अतिरिक्त जानकारी के मुताबिक दापोली पुलिस ने दापोली तित्या में रमेश पवार नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस शख्स के पास से 20 देसी बम बरामद किए हैं. इस शख्स ने इस बम को एक बैग में रखा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने बम की जांच करने वाली टीम को भी बुला लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से बम बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि दापोली तालुका के विसापुर में सोवेली के बीच सड़क किनारे पांच जिंदा बम मिले थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची. जांच के दौरान ये पांच बम दापोली विसापुर से महाड़ मार्ग पर सोनेरी वाइनखिंड में गेल कंपनी के बोर्ड के पास रखे मिले.

पुलिस ने बताया कि घास में एक सुपारी मिली, जिसके चारों ओर सुतली की रस्सी लिपटी हुई थी. बम मिलने के बाद पुलिस ने रत्नागिरी के डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन स्क्वॉड और डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया. इस बीच, इन बमों की जांच की जा रही है.

घर में मिले थे बम: बता दें कि कुछ समय पहले रत्नागिरी जिले के खेड़ तालुका के भरणे नाका में एक व्यक्ति के घर में देसी बमों का जखीरा मिला है. पुलिस ने बताया कि बम का इस्तेमाल जंगली जानवरों के शिकार के लिए किया गया था. उस समय पुलिस को आरोपी के घर से 80 से ज्यादा बम मिले थे.

रत्नागिरी: पुलिस ने दापोली तालुका के पालगढ़ में एक व्यक्ति के पास से 20 देसी बम बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने रमेश पवार नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज किया है. आरोपी रमेश पवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उधर, इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है.

रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना: इस मामले में मिली अतिरिक्त जानकारी के मुताबिक दापोली पुलिस ने दापोली तित्या में रमेश पवार नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस शख्स के पास से 20 देसी बम बरामद किए हैं. इस शख्स ने इस बम को एक बैग में रखा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने बम की जांच करने वाली टीम को भी बुला लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से बम बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि दापोली तालुका के विसापुर में सोवेली के बीच सड़क किनारे पांच जिंदा बम मिले थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची. जांच के दौरान ये पांच बम दापोली विसापुर से महाड़ मार्ग पर सोनेरी वाइनखिंड में गेल कंपनी के बोर्ड के पास रखे मिले.

पुलिस ने बताया कि घास में एक सुपारी मिली, जिसके चारों ओर सुतली की रस्सी लिपटी हुई थी. बम मिलने के बाद पुलिस ने रत्नागिरी के डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन स्क्वॉड और डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया. इस बीच, इन बमों की जांच की जा रही है.

घर में मिले थे बम: बता दें कि कुछ समय पहले रत्नागिरी जिले के खेड़ तालुका के भरणे नाका में एक व्यक्ति के घर में देसी बमों का जखीरा मिला है. पुलिस ने बताया कि बम का इस्तेमाल जंगली जानवरों के शिकार के लिए किया गया था. उस समय पुलिस को आरोपी के घर से 80 से ज्यादा बम मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.