नासिक: उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत के खिलाफ नासिक में मामला दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भड़काऊ बयान देने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता और सांसद संजय राउत ने दो दिन पहले राजकीय विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में भड़काऊ बयान दिया था कि राज्य में सरकार अवैध है और पुलिस व प्रशासन को उनके आदेश का पालन नहीं करना चाहिए.
इस बयान के आधार पर अब उसके खिलाफ नासिक के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इससे अब संभावना जताई जा रही है कि ठाकरे और शिंदे गुट के बीच टकराव और बढ़ेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत दो दिन पहले नासिक के दौरे पर आए थे. उस समय उन्होंने राजकीय विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता कर बयान दिया था कि प्रदेश में सरकार अवैध है और पुलिस, प्रशासन व लोगों को इस सरकार के नियमों का पालन नहीं करना चाहिए.
इस संबंध में मुंबई नाका थाने में पुलिस कांस्टेबल केदारे की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को उकसाने और भड़काने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 505/1 (बी) (अधिनियम 1922) के तहत मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष पर अपना फैसला सुनाया था. इस पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी थी. इस नतीजे को लेकर शिवसेना के शिंदे और ठाकरे गुट भी एक-दूसरे की आलोचना कर रहे हैं.