मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में शुक्रवार को देश का सबसे महंगा घर खरीदने का नया रिकॉर्ड बना. दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में एक अपार्टमेंट की कीमत 369 करोड़ रुपए रखी गई है. मुंबई के मालाबार हिल स्थित इस अपार्टमेंट को जेपी तपारिया परिवार ने खरीदा है. मुंबई के वालकेश्वर में 369 करोड़ रुपये का घर गर्भनिरोधक बनाने वाली कंपनी फैमिली केयर के संस्थापक जेपी तपारिया के परिवार ने खरीदा है.
तपारिया परिवार ने यह घर लोढ़ा रियलिटी ग्रुप से खरीदा है. यह सुपर लग्जरी अपार्टमेंट मालाबार हिल में लोढ़ा आवासीय टॉवर की 26वीं, 27वीं और 28वीं मंजिल पर स्थित है. यह शानदार टावर वालकेश्वर में गवर्नर एस्टेट के सामने खड़ा है. इस इमारत के एक तरफ विशाल समुद्र है और दूसरी तरफ कमला नेहरू पार्क है. मुंबई के इस इलाके में घरों की कीमत हमेशा करोड़ों में होती है.
तपारिया परिवार द्वारा खरीदे गए इस अपार्टमेंट का कुल क्षेत्रफल 27 हजार 160 वर्ग फुट है. 369 करोड़ रुपए के इस सौदे को देखें तो यहां प्रति वर्ग फुट कीमत एक लाख छत्तीस हजार रुपए है. बजाज ऑटो के चेयरमैन नीरज बजाज ने सबसे महंगे घर के ठीक नीचे इसी टावर में कुछ दिन पहले 252 करोड़ रुपए में पेंटहाउस खरीदा था.
पढ़ें: सर्जरी कराके महिला बना ट्रांसजेंडर व्यक्ति घरेलू हिंसा कानून के तहत कर सकता है राहत की मांग
परिवार ने लोढ़ा ग्रुप की कंपनी माइक्रोटेक डेवलपर्स से अपार्टमेंट खरीदा और अपार्टमेंट पर स्टैंप ड्यूटी के लिए सरकार को लगभग 19 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. यह शानदार लग्जरी टावर करीब एक एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और जून 2026 तक इसके बनकर तैयार होने की बात कही जा रही है.