औरंगाबाद: पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित नेता एवं तेलंगाना के विधायक टी. राजा सिंह की आगामी रैली के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के युवाओं को भड़काने के आरोप में महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी सुलेमान अहमद शेख को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और एक स्थानीय अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
विवादास्पद नेता की रैली नौ अप्रैल को नांदेड़ के बिलोली में होनी है. अधिकारी ने कहा कि शेख ने 24 मार्च को बिलोली में एक हॉल में बैठक कर वहां मौजूद मुस्लिम समुदाय के युवाओं से अपील की कि वे राजा सिंह की रैली का विरोध करें, जिससे इलाके में तनाव पैदा होगा. इस बैठक का एक वीडियो बाद में वायरल हुआ था. वीडियो देखने के बाद, पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए बुधवार को एक मामला दर्ज किया और शेख को गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के अनुसार एक अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. बिलोली थाने के निरीक्षक अनंत बरुदे ने कहा कि अहमद शेख एक हिस्ट्रीशीटर है और सात मामलों में उसका नाम है. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (2) (दुश्मनी, नफरत या वर्गों के बीच दुर्भावना पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया था और आगे की जांच चल रही थी.
पढ़ें: Maharashtra News: उद्धव ठाकरे गुट की गर्भवती महिला कार्यकर्ता पर हुआ हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज
भाजपा ने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर राजा सिंह को अगस्त 2022 में पार्टी से निलंबित कर दिया था. इस टिप्पणी को लेकर उन पर मामला दर्ज किया गया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. सिंह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गोशामहल का प्रतिनिधित्व करते हैं.
(पीटीआई-भाषा)