ETV Bharat / bharat

Maharashtra MP Sanjay Raut ने सीएम के बेटे से 'धमकी' मिलने का आरोप लगाया, शिंदे गुट ने घटिया हथकंडा बताया - संजय राउत ने शिंदे के बेटे श्रीकांत पर लगाया आरोप

शिवसेना पार्टी के नाम और निशान 'तीर-धनुष' को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये के सौदा का दावा करने वाले सांसद संजय राउत ने एक नया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इस पर शिंदे खेमे ने पलटवार करते हुए कहा कि यह राउत का 'घटिया हथकंडा' है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:37 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 7:13 AM IST

मुंबई : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को पुलिस को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे से जान को खतरा होने का आरोप लगाया जबकि शिंदे खेमे के एक विधायक ने इसे ‘‘घटिया हथकंडा’’ बताया. राउत ने अपने पत्र में कहा, ‘‘लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे (एकनाथ शिंदे के बेटे) ने मुझे मारने के लिए ठाणे के एक अपराधी राजा ठाकुर को सुपारी दी है. मैंने उसी के संबंध में पुष्टि की है. मैं आपको एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सूचित कर रहा हूं.’’

राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखे एक पत्र में आरोप लगाए हैं, जिसकी प्रतियां गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाणे शहर की पुलिस को भी भेजी गईं. राउत के पत्र से संबंधित एक सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. दुर्भाग्य से इन गद्दार विधायकों (शिंदे खेमे से) पर बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं है. मुंबई के माहिम इलाके में एक विधायक ने गोलीबारी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.’’

सांसद संजय राउत द्वारा लिखा पत्र
सांसद संजय राउत द्वारा लिखा पत्र

पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: उद्धव को एक और झटका, संसद भवन में शिंदे गुट को मिला शिवसेना ऑफिस

शिंदे के गुट के एक विधायक संजय शिरसाट ने कहा, ‘‘राउत सहानुभूति हासिल करने के लिए घटिया हथकंडा अपना रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. हालांकि, यह मत भूलिए कि राउत बहुत सारे हथकंडे अपनाते रहते हैं, जिनमें कोई तथ्य नहीं होता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि श्रीकांत शिंदे ऐसा कभी नहीं करेंगे, फिर भी जांच शुरू की जा सकती है.’’ इससे पहले भी संजय राउत ने दावा किया था कि शिवसेना पार्टी के नाम और निशान 'तीर-धनुष' को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है.

उससे दो दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे नीत गुट को असली शिवसेना बताया था और उसे 'तीर-धनुष' चुनाव निशान आवंटित किया था. हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के विधायक सदा सर्वांकर ने राउत के दावे का खंडन किया और सवाल किया, 'क्या संजय राउत खजांची हैं.'

(इनपुट-भाषा)

मुंबई : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को पुलिस को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे से जान को खतरा होने का आरोप लगाया जबकि शिंदे खेमे के एक विधायक ने इसे ‘‘घटिया हथकंडा’’ बताया. राउत ने अपने पत्र में कहा, ‘‘लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे (एकनाथ शिंदे के बेटे) ने मुझे मारने के लिए ठाणे के एक अपराधी राजा ठाकुर को सुपारी दी है. मैंने उसी के संबंध में पुष्टि की है. मैं आपको एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सूचित कर रहा हूं.’’

राउत ने मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखे एक पत्र में आरोप लगाए हैं, जिसकी प्रतियां गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाणे शहर की पुलिस को भी भेजी गईं. राउत के पत्र से संबंधित एक सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. दुर्भाग्य से इन गद्दार विधायकों (शिंदे खेमे से) पर बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं है. मुंबई के माहिम इलाके में एक विधायक ने गोलीबारी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.’’

सांसद संजय राउत द्वारा लिखा पत्र
सांसद संजय राउत द्वारा लिखा पत्र

पढ़ें : Maharashtra Political Crisis: उद्धव को एक और झटका, संसद भवन में शिंदे गुट को मिला शिवसेना ऑफिस

शिंदे के गुट के एक विधायक संजय शिरसाट ने कहा, ‘‘राउत सहानुभूति हासिल करने के लिए घटिया हथकंडा अपना रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. हालांकि, यह मत भूलिए कि राउत बहुत सारे हथकंडे अपनाते रहते हैं, जिनमें कोई तथ्य नहीं होता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि श्रीकांत शिंदे ऐसा कभी नहीं करेंगे, फिर भी जांच शुरू की जा सकती है.’’ इससे पहले भी संजय राउत ने दावा किया था कि शिवसेना पार्टी के नाम और निशान 'तीर-धनुष' को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है.

उससे दो दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे नीत गुट को असली शिवसेना बताया था और उसे 'तीर-धनुष' चुनाव निशान आवंटित किया था. हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के विधायक सदा सर्वांकर ने राउत के दावे का खंडन किया और सवाल किया, 'क्या संजय राउत खजांची हैं.'

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Feb 22, 2023, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.