ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : 'मातोश्री' वाले इलाके में भाजपा नेता की कार पर भीड़ का हमला

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 8:00 AM IST

महाराष्ट्र के भाजपा नेता मोहित कम्बोज (Maharashtra BJP leader Mohit Kamboj) ने दावा किया है कि शुक्रवार देर रात भीड़ ने मुंबई के बांद्रा उपनगर स्थित कलानगर इलाके में उनकी कार पर हमला (attacked by a mob) कर दिया.

Mob attack on BJP leader's car
भाजपा नेता की कार पर भीड़ का हमला

मुंबई: महाराष्ट्र के भाजपा नेता मोहित कम्बोज (Maharashtra BJP leader Mohit Kamboj) ने दावा किया है कि शुक्रवार देर रात भीड़ ने मुंबई के बांद्रा उपनगर स्थित कलानगर इलाके में उनकी कार पर हमला (attacked by a mob) कर दिया. कलानगर में ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) का निजी आवास ‘मातोश्री’ भी स्थित है, जहां पर सैकड़ों की संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की शनिवार सुबह हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा को विफल करने के लिए जमा हुए हैं.

Maharashtra BJP leader Mohit Kamboj
महाराष्ट्र के भाजपा नेता मोहित कम्बोज

कम्बोज ने वीडियो संदेश में कहा कि मैं शादी समारोह में शामिल होने गया था और जब घर लौट रहा था, तब कलानगर इलाके में ट्रैफिक सिगनल पर मेरा वाहन रुका हुआ था. उस समय अचानक से सैकड़ों की भीड़ आई और मेरे वाहन पर हमला कर दिया. उन्होंने वाहन के शीशे तोड़ दिए और दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कम्बोज ने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना कहा कि हमले में कार में सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. मैं इस तरह के हमले से डरने वाला नहीं हूं, क्योंकि मेरी पार्टी और मैं बीएमसी (बृह्नमुंबई महानगरपालिका, जिस पर शिवसेना का शासन है) में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र के सीएम, शिवसेना नेता व अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना की याचिका

कम्बोज ने पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बावजूद वह बीएमसी में भ्रष्टाचार को उजागर करने से पीछे नहीं हटेंगे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने घटना को कायराना करार देते हुए इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पैदा हुई 'नई संस्कृति' के मुताबिक जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करता है, उसकी पिटाई की जा रही है या फिर उस पर हमला किया जा रहा है.

सीएम ठाकरे को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने की राणा दंपति की योजना से भाजपा ने किया किनारा : इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने के लिए निर्दलीय सांसद और पूर्व फिल्मस्टार नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि द्वारा शुरू किए गए अभियान से खुद को अलग कर लिया. विपक्ष के नेता (परिषद) प्रवीण दारेकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह राणा दंपति की पहल है और भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है. राणा दंपति बांद्रा पूर्व में स्थित मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर उन्हें 'हिंदुत्व' की याद दिलाने के उद्देश्य से 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने के लिए अमरावती से मुंबई पहुंचा. राणा दंपति का कहना है कि वह सीएम ठाकरे को उस 'हिंदुत्व' को याद दिलाना चाहते हैं, जिसे उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस के साथ शिवसेना का गठबंधन करके कथित रूप से त्याग दिया है.

मुंबई: महाराष्ट्र के भाजपा नेता मोहित कम्बोज (Maharashtra BJP leader Mohit Kamboj) ने दावा किया है कि शुक्रवार देर रात भीड़ ने मुंबई के बांद्रा उपनगर स्थित कलानगर इलाके में उनकी कार पर हमला (attacked by a mob) कर दिया. कलानगर में ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) का निजी आवास ‘मातोश्री’ भी स्थित है, जहां पर सैकड़ों की संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की शनिवार सुबह हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा को विफल करने के लिए जमा हुए हैं.

Maharashtra BJP leader Mohit Kamboj
महाराष्ट्र के भाजपा नेता मोहित कम्बोज

कम्बोज ने वीडियो संदेश में कहा कि मैं शादी समारोह में शामिल होने गया था और जब घर लौट रहा था, तब कलानगर इलाके में ट्रैफिक सिगनल पर मेरा वाहन रुका हुआ था. उस समय अचानक से सैकड़ों की भीड़ आई और मेरे वाहन पर हमला कर दिया. उन्होंने वाहन के शीशे तोड़ दिए और दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कम्बोज ने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बिना कहा कि हमले में कार में सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. मैं इस तरह के हमले से डरने वाला नहीं हूं, क्योंकि मेरी पार्टी और मैं बीएमसी (बृह्नमुंबई महानगरपालिका, जिस पर शिवसेना का शासन है) में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं.

पढ़ें : महाराष्ट्र के सीएम, शिवसेना नेता व अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना की याचिका

कम्बोज ने पुलिस से मामले की जांच करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के बावजूद वह बीएमसी में भ्रष्टाचार को उजागर करने से पीछे नहीं हटेंगे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने घटना को कायराना करार देते हुए इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पैदा हुई 'नई संस्कृति' के मुताबिक जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करता है, उसकी पिटाई की जा रही है या फिर उस पर हमला किया जा रहा है.

सीएम ठाकरे को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने की राणा दंपति की योजना से भाजपा ने किया किनारा : इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने के लिए निर्दलीय सांसद और पूर्व फिल्मस्टार नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि द्वारा शुरू किए गए अभियान से खुद को अलग कर लिया. विपक्ष के नेता (परिषद) प्रवीण दारेकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह राणा दंपति की पहल है और भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है. राणा दंपति बांद्रा पूर्व में स्थित मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर उन्हें 'हिंदुत्व' की याद दिलाने के उद्देश्य से 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने के लिए अमरावती से मुंबई पहुंचा. राणा दंपति का कहना है कि वह सीएम ठाकरे को उस 'हिंदुत्व' को याद दिलाना चाहते हैं, जिसे उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस के साथ शिवसेना का गठबंधन करके कथित रूप से त्याग दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.