ETV Bharat / bharat

Maharashtra MLAs silent protest : राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ महाराष्ट्र के विधायकों ने किया मौन विरोध - disqualification from Lok Sabha

शनिवार को विधानसभा के बाहर विधायक मुंह पर काली पट्टी बांधकर सीढ़ियों पर बैठ गये. उनके हाथों में पोस्टर भी थे. इस दौरान शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे. उनके साथ कांग्रेस के जयंत पाटिल भी मौजूद थे.

Maharashtra MLAs silent protest
महाराष्ट्र के विधायकों ने किया मौन विरोध
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 1:36 PM IST

मुंबई (महाराष्ट्र) : राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के बाद विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को मुंबई में भी महाराष्ट्र महाविकास अगाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. इन विधायकों ने राहुल पर हुई कार्रवाई के खिलाफ राज्य विधानसभा के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को विधानसभा के बाहर विधायक मुंह पर काली पट्टी बांधकर सीढ़ियों पर बैठ गये. उनके हाथों में पोस्टर भी थे. इस दौरान शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे. उनके साथ कांग्रेस के जयंत पाटिल भी मौजूद थे.

पढ़ें : Rahul Gandhi's Disqualification : अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना गांधीवादी दर्शन के साथ गहरा विश्वासघात

इस मामले में एनसीपी नेता और एमवीए गठबंधन के सूत्रधार शरद पवार ने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा के लिए विपक्षी नेताओं को एक साथ खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हर व्यक्ति को स्वतंत्रता का अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि संविधान में हर नागरिक को न्याय, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है. इसके साथ ही संविधान में अवसर की समानता और प्रत्येक भारतीय की गरिमा सुनिश्चित करता है.

पढ़ें : राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ केरल में भारी विरोध प्रदर्शन, लाठी चार्ज

उन्होंने कहा इसके उलट राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि चोर को चोर कहना हमारे देश में एक अपराध बन गया है. और दूसरी ओर चोर और लुटेरे अभी भी आजाद घूम रहे हैं. राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है. उन्होंने कहा कि पूरा सरकारी तंत्र केंद्र सरकार के दबाव में हैं. यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है. सिर्फ लड़ाई को दिशा देनी है.

पढ़ें : Wayanad seat vacant : राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट रिक्त घोषित

(एएनआई)

मुंबई (महाराष्ट्र) : राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के बाद विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को मुंबई में भी महाराष्ट्र महाविकास अगाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. इन विधायकों ने राहुल पर हुई कार्रवाई के खिलाफ राज्य विधानसभा के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार को विधानसभा के बाहर विधायक मुंह पर काली पट्टी बांधकर सीढ़ियों पर बैठ गये. उनके हाथों में पोस्टर भी थे. इस दौरान शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे. उनके साथ कांग्रेस के जयंत पाटिल भी मौजूद थे.

पढ़ें : Rahul Gandhi's Disqualification : अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना गांधीवादी दर्शन के साथ गहरा विश्वासघात

इस मामले में एनसीपी नेता और एमवीए गठबंधन के सूत्रधार शरद पवार ने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा के लिए विपक्षी नेताओं को एक साथ खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हर व्यक्ति को स्वतंत्रता का अधिकार देता है. उन्होंने कहा कि संविधान में हर नागरिक को न्याय, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है. इसके साथ ही संविधान में अवसर की समानता और प्रत्येक भारतीय की गरिमा सुनिश्चित करता है.

पढ़ें : राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ केरल में भारी विरोध प्रदर्शन, लाठी चार्ज

उन्होंने कहा इसके उलट राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि चोर को चोर कहना हमारे देश में एक अपराध बन गया है. और दूसरी ओर चोर और लुटेरे अभी भी आजाद घूम रहे हैं. राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है. उन्होंने कहा कि पूरा सरकारी तंत्र केंद्र सरकार के दबाव में हैं. यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है. सिर्फ लड़ाई को दिशा देनी है.

पढ़ें : Wayanad seat vacant : राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद वायनाड लोकसभा सीट रिक्त घोषित

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.