मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर संगीन आरोप लगाए हैं. मलिक ने फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है. इसके बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने भी नवाब मलिक पर पलटवार किया. फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं, इसके सबूत मीडिया को दूंगा.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, नवाब मालिक के आरोप हास्यास्पद है. रिवर एंथम के लिए जो टीम आई थी, उस क्रिएटिव टीम के एक सदस्य ने फोटो खिंचाई. 4 साल पहले का फोटो है. उस व्यक्ति का मेरे साथ भी फोटो है. जानबूझकर मेरी पत्नी के साथ का फोटो ट्वीट किया है. अगर किसी के साथ फोटो खिंचाने से वो ड्रग माफिया होता है तो जिसका दामाद ड्रग के साथ पकड़ा गया वो क्या है उसकी पार्टी क्या है? खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे. अभी उन्होंने दीपावली से पहले लवंगी बम (छोटा पटाखा) लगाया है, दीपावली के बाद मैं बम फोडूंगा.
इससे पहले नवाब मलिक ने पूछा का आखिर क्यों केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले खुद समीर वानखेड़े के परिवार से मिले? उन्होंने कहा कि आरोपी का समर्थन करना दुर्भाग्यपूर्ण है. जो सवालों के घेरे में है, उनके घर क्यों अरुण हलधर गए? उन्होंने कहा कि एससी कमीशन की मर्यादा को हलधर भूल गए हैं. वे एससी कमीशन की मर्यादा को समझें.
नवाब मलिक ने आगे कहा कि अरूण हलधर का रवैया संदेहास्पद है. जेल में बंद जयदीप राणा को मदद किसने पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं के ड्रग पैडलर से सबंध है. मैंने जयदीप राणा का फोटो ट्वीटर पर डाला है.
नवाब मलिक बोले- बीजेपी के ड्रग पेडलर से संबंध
उन्होंने कहा कि जयदीप राणा के देवेन्द्र फडणवीस से संबंध है. जयदीप ने फडणवीस की पत्नी के गाने फाइनेंस किए. ड्रग ट्रैफिकिंग में जयदीप राणा की गिरफ्तारी हुई थी. उन्होंने कहा कि एक गाने में जयदीप राणा, देवेन्द्र फडणवीस और उनकी पत्नी तीनों शामिल हैं. नवाब मलिक ने अपना निशाना और तेज करते हुए कहा कि समीर वानखेड़े को लाने वाले देवेन्द्र फडणवीस थे, ताकि लोगों को ड्रग्स केस में फंसाया जा सके.
उन्होंने कहा कि सारा ड्रग का खेल देवेन्द्र फडणवीस को इशारे पर ही हो रहा है. मलिक ने कहा कि काशिफ खान जैसे ड्रग पैडलर को छोड़ दिया गया. ड्रग पेडलर को बचाने के लिए ही समीर वानखेड़े को लाया गया था. पूरा ड्रग का खेल महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस के संरक्षण में चल रहा था और चल रहा है. इसलिए फडणवीस पर लगे आरोपों की केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच हो.
नवाब मलिक ने आगे कहा कि प्रतीक गाबा और नीरज मुंडे से देवेन्द्र फडणवीस के संबंध है.