ETV Bharat / bharat

Rajasthan : कोटा में महाराष्ट्र से इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आए छात्र ने की आत्महत्या - छात्र ने की आत्महत्या

राजस्थान के कोटा के निजी कोचिंग संस्थान से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहे महाराष्ट्र के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना वाले दिन परिजन छात्र से मिलने पहुंचे थे.

JEE Aspirant Dies By Suicide
कोटा में महाराष्ट्र के छात्र ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 3:42 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक महाराष्ट्र निवासी छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र बीते दो माह से कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था. सोमवार सुबह ही छात्र के परिजन उससे मिलने के लिए कोटा आए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

बाहर से लौटे तो बेटा कर चुका था सुसाइड : पुलिस उप अधीक्षक (प्रथम) अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि छात्र 18 वर्षीय भार्गव केशव पुत्र केशव राजपूत महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के चरमखा के कामनाथ नगर निवासी था. बीते 2 माह से वह कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके के राजीव गांधी नगर स्थित फलोदी रेजीडेंसी में रह रहा था और निजी कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि भार्गव के माता-पिता सोमवार सुबह 8 बजे उससे मिलने के लिए कोटा आए थे. सुबह नाश्ता करने के बाद दोनों बाहर गए थे, जब वापस आकर देखा तो बेटे ने कमरे में सुसाइड कर लिया था.

पढ़ें. Suicide in Kota : चाचा के घर पर रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, कमरे से मिला सुसाइड नोट

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया. आत्महत्या के कारणों की पड़ताल भी पुलिस ने शुरू कर दी है. फिलहाल, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. डीएसपी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही छात्र ने सुसाइड किया है, ऐसे में ये कोई पारिवारिक मामला हो सकता है. कोचिंग से भी छात्र का रिकॉर्ड लिया जा रहा है. साथ ही हॉस्टल से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

कोटा. राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक महाराष्ट्र निवासी छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र बीते दो माह से कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था. सोमवार सुबह ही छात्र के परिजन उससे मिलने के लिए कोटा आए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

बाहर से लौटे तो बेटा कर चुका था सुसाइड : पुलिस उप अधीक्षक (प्रथम) अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि छात्र 18 वर्षीय भार्गव केशव पुत्र केशव राजपूत महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के चरमखा के कामनाथ नगर निवासी था. बीते 2 माह से वह कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके के राजीव गांधी नगर स्थित फलोदी रेजीडेंसी में रह रहा था और निजी कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि भार्गव के माता-पिता सोमवार सुबह 8 बजे उससे मिलने के लिए कोटा आए थे. सुबह नाश्ता करने के बाद दोनों बाहर गए थे, जब वापस आकर देखा तो बेटे ने कमरे में सुसाइड कर लिया था.

पढ़ें. Suicide in Kota : चाचा के घर पर रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, कमरे से मिला सुसाइड नोट

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया. आत्महत्या के कारणों की पड़ताल भी पुलिस ने शुरू कर दी है. फिलहाल, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. डीएसपी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही छात्र ने सुसाइड किया है, ऐसे में ये कोई पारिवारिक मामला हो सकता है. कोचिंग से भी छात्र का रिकॉर्ड लिया जा रहा है. साथ ही हॉस्टल से भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.