ETV Bharat / bharat

मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश, तीन लोगों की मौत - mumbai heavy rain

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 1:05 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 5:50 PM IST

मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश

मुंबई : महाराष्ट्र में मानसून की बारिश में हादसे होने लगे हैं. शहर और उसके उपनगरों में पिछले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश हुई है. मुंबई के पश्चिमी उपनगरों बुधवार को पेड़ गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी. मुंबई में गुरुवार को एक कच्चे मकान पर पेड़ गिरने से 22 साल के शख्स के अलावा अन्य घटनाओं में दो लोगों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात ढाई बजे बायकुला इलाके में 'इंदु ऑयल मिल' परिसर में एक विशाल बरगद का पेड़ उखड़ गया और एक कच्चे मकान पर गिर गया जिससे कुछ लोग अंदर फंस गए. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और पेड़ की शाखाएं काटकर दो घायल लोगों को उससे बाहर निकाला. दोनों को नजदीकी जे.जे. अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक रहमान खान (22) को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि घायल हुए दूसरे व्यक्ति रिजवान खान (20) की हालत 'स्थिर' है और उसका इलाज चल रहा है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हुई है. एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने अगले 24 घंटे में शहर तथा उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.

आईएमडी (मुंबई) के अनुसार, गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई के कोलाबा में 148 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज़ में 121.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बीएमसी के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में द्वीप शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में औसतन क्रमशः 93 मिलीमीटर, 127 मिलीमीटर तथा 123 मिलीमीटर बारिश हुई. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई तथा पड़ोसी इलाकों को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में पिछले 24 घंटे में बेहद भारी बारिश हुई है.

पढ़ें : Weather Forecast : इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, गुजरात में रेड अलर्ट

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था और महाराष्ट्र के छह जिलों पालघर, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग तथा नासिक में बृहस्पतिवार को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था. आईएमडी ने मुंबई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और बृहस्पतिवार को अपेक्षाकृत थोड़ी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. नगर निकाय अधिकारियों के अनुसार, शहर तथा उपनगरों में बृहस्पतिवार सुबह से अधिक जलभराव की कोई सूचना नहीं मिली है. रातभर हुई भारी बारिश के बाद बारिश की तीव्रता कम हुई है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे तथा पश्चिमी रेलवे पर उपनगरीय सेवाएं सामान्य हैं, हालांकि, ट्रेनें कुछ मिनट की देरी से चल रही हैं.

ठाणे में बारिश का असर : ठाणे जिले में चार दिनों से लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश से भिवंडी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. गुरुवार को भिवंडी शहर समेत ग्रामीण इलाकों में जलजमान के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है. जैसे-जैसे मूसलाधार बारिश जारी है, हर जगह बाढ़ की स्थिति बनने लगी है. भिवंडी शहर के पास कामवारी नदी के साथ-साथ वार्ना नदी का जलस्तर भी बाढ़ के स्तर तक पहुंच गया है. दूसरी ओर, जुनांदुर्खी, काम्बे, टेंभावली, पालीवली, गणे, फायरिंगपाड़ा, लखीवली, चिंबीपाड़ा, कुहे, अंबरराय, कुहे, खड़की, भुईशेत, मजीवाडे, धमाने, वाणिनीपाड़ा आदि गांवों का भिवंडी शहर से संपर्क टूट गया है. भिवंडी पारोल रोड पर काम्बे गांव की सीमा के भीतर मुख्य सड़क पर जलभराव हो गया है.

भिवंडी शहर के निजामपुरा, कनेरी, कमला होटल, नारपोली, पद्मनगर, तिनबती, शिवाजी नगर सब्जी मार्केट, नजराना कंपाउंड, नदीनाका सहित निचले इलाकों में पानी भर जाने से व्यवसायियों और स्थानीय लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. बारिश का पानी सड़क पर जम जाने से कल्याण रोड, अंजुरफाटा, रंजनोली बाइपास, वंजरपट्टी, नारपोली और शेलार, मनकोली, वडपे बाइपास जैसे विभिन्न मार्गों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है.

(इनपुट-भाषा)

मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश

मुंबई : महाराष्ट्र में मानसून की बारिश में हादसे होने लगे हैं. शहर और उसके उपनगरों में पिछले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश हुई है. मुंबई के पश्चिमी उपनगरों बुधवार को पेड़ गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी. मुंबई में गुरुवार को एक कच्चे मकान पर पेड़ गिरने से 22 साल के शख्स के अलावा अन्य घटनाओं में दो लोगों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात ढाई बजे बायकुला इलाके में 'इंदु ऑयल मिल' परिसर में एक विशाल बरगद का पेड़ उखड़ गया और एक कच्चे मकान पर गिर गया जिससे कुछ लोग अंदर फंस गए. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और पेड़ की शाखाएं काटकर दो घायल लोगों को उससे बाहर निकाला. दोनों को नजदीकी जे.जे. अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक रहमान खान (22) को मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि घायल हुए दूसरे व्यक्ति रिजवान खान (20) की हालत 'स्थिर' है और उसका इलाज चल रहा है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हुई है. एक नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने अगले 24 घंटे में शहर तथा उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.

आईएमडी (मुंबई) के अनुसार, गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई के कोलाबा में 148 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज़ में 121.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बीएमसी के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में द्वीप शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में औसतन क्रमशः 93 मिलीमीटर, 127 मिलीमीटर तथा 123 मिलीमीटर बारिश हुई. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई तथा पड़ोसी इलाकों को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में पिछले 24 घंटे में बेहद भारी बारिश हुई है.

पढ़ें : Weather Forecast : इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, गुजरात में रेड अलर्ट

बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था और महाराष्ट्र के छह जिलों पालघर, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग तथा नासिक में बृहस्पतिवार को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था. आईएमडी ने मुंबई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और बृहस्पतिवार को अपेक्षाकृत थोड़ी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. नगर निकाय अधिकारियों के अनुसार, शहर तथा उपनगरों में बृहस्पतिवार सुबह से अधिक जलभराव की कोई सूचना नहीं मिली है. रातभर हुई भारी बारिश के बाद बारिश की तीव्रता कम हुई है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे तथा पश्चिमी रेलवे पर उपनगरीय सेवाएं सामान्य हैं, हालांकि, ट्रेनें कुछ मिनट की देरी से चल रही हैं.

ठाणे में बारिश का असर : ठाणे जिले में चार दिनों से लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश से भिवंडी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. गुरुवार को भिवंडी शहर समेत ग्रामीण इलाकों में जलजमान के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है. जैसे-जैसे मूसलाधार बारिश जारी है, हर जगह बाढ़ की स्थिति बनने लगी है. भिवंडी शहर के पास कामवारी नदी के साथ-साथ वार्ना नदी का जलस्तर भी बाढ़ के स्तर तक पहुंच गया है. दूसरी ओर, जुनांदुर्खी, काम्बे, टेंभावली, पालीवली, गणे, फायरिंगपाड़ा, लखीवली, चिंबीपाड़ा, कुहे, अंबरराय, कुहे, खड़की, भुईशेत, मजीवाडे, धमाने, वाणिनीपाड़ा आदि गांवों का भिवंडी शहर से संपर्क टूट गया है. भिवंडी पारोल रोड पर काम्बे गांव की सीमा के भीतर मुख्य सड़क पर जलभराव हो गया है.

भिवंडी शहर के निजामपुरा, कनेरी, कमला होटल, नारपोली, पद्मनगर, तिनबती, शिवाजी नगर सब्जी मार्केट, नजराना कंपाउंड, नदीनाका सहित निचले इलाकों में पानी भर जाने से व्यवसायियों और स्थानीय लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. बारिश का पानी सड़क पर जम जाने से कल्याण रोड, अंजुरफाटा, रंजनोली बाइपास, वंजरपट्टी, नारपोली और शेलार, मनकोली, वडपे बाइपास जैसे विभिन्न मार्गों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है.

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Jun 29, 2023, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.