ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : राज्य सरकार ने परमबीर सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए - परमबीर सिंह के खिलाफ जांच के आदेश

उद्योगपति के घर के बाहर से विस्फोटक मिलने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है.

Former Commissioner Parambir Singh
Former Commissioner Parambir Singh
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 12:03 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले मुंबई पुलिस ने मामले में गृह विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी थी. एक अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल को जांच के आदेश दिए गए थे.

जांच का उद्देश्य अंबानी के घर के बाहर से मिली विस्फोटक से लदी कार के मामले में सिंह की ओर से की गई लापरवाही का पता लगाना है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे को जांच का निर्देश दिया गया है. पांडे को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आदेश में कहा गया है कि सिंह के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 20 मार्च के पत्र के कारण राज्य सरकार की छवि खराब हुई है. जांच यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या सिंह राज्य विधानसभा के बजट सत्र की पृष्ठभूमि में विस्फोटक से भरी एसयूवी के बारे में अपने वरिष्ठों को पूर्ण, सही और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करने में विफल रहे.

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे को सीआरपीसी की धारा 32 के तहत अपने बयान दर्ज करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बुलाने की शक्तियां दी गई हैं. पांडे को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

पढ़ें-महाराष्ट्र : देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू, वाजे समेत कई लोगों का बयान दर्ज

राष्ट्रीय जांच एजेंसी अंबानी के घर के बाहर से विस्फोटक मिलने के मामले में जांच कर रही है. एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के आरोप में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है.

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले मुंबई पुलिस ने मामले में गृह विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी थी. एक अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल को जांच के आदेश दिए गए थे.

जांच का उद्देश्य अंबानी के घर के बाहर से मिली विस्फोटक से लदी कार के मामले में सिंह की ओर से की गई लापरवाही का पता लगाना है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे को जांच का निर्देश दिया गया है. पांडे को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आदेश में कहा गया है कि सिंह के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 20 मार्च के पत्र के कारण राज्य सरकार की छवि खराब हुई है. जांच यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या सिंह राज्य विधानसभा के बजट सत्र की पृष्ठभूमि में विस्फोटक से भरी एसयूवी के बारे में अपने वरिष्ठों को पूर्ण, सही और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करने में विफल रहे.

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे को सीआरपीसी की धारा 32 के तहत अपने बयान दर्ज करने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बुलाने की शक्तियां दी गई हैं. पांडे को निर्देश दिया गया है कि वे जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

पढ़ें-महाराष्ट्र : देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू, वाजे समेत कई लोगों का बयान दर्ज

राष्ट्रीय जांच एजेंसी अंबानी के घर के बाहर से विस्फोटक मिलने के मामले में जांच कर रही है. एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के आरोप में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.