ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : कांग्रेस बोली- हटाए जाएं राज्यपाल कोश्यारी, भाजपा की मांग- नवाब मलिक इस्तीफा दें - maharashtra governor removal mva govt

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर ईडी की कार्रवाई होने के बाद विपक्षी दल भाजपा आक्रामक है. महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है. शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. दूसरी ओर कांग्रेस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हटाने की मांग की है.

maharashtra bjp protest
बीजेपी नेताओं ने विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 1:56 PM IST

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को हिरासत में लिया है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक से पूछताछ कर रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के भाजपा विधायकों ने मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की है. नवाब मलिक को उद्धव कैबिनेट से हटाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया.

नवाब मलिक को हटाने की मांग, बीजेपी नेताओं ने विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन किया

गौरतलब है कि नवाब मलिक दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. नवाब मलिक ने ईडी की कार्रवाई के बाद कहा था कि वे लड़ेंगे और जीतेंगे. मलिक ने कहा था कि भ्रष्टाचार मामले में अभी कई लोगों के चेहरों से नकाब हटेगा. बता दें कि सत्तारुढ़ एमवीए ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की नीयत से ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग कर रही है.

भाजपा पर विधानसभा कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाते हुए सत्तारुढ़ पक्ष के विधायक ने कहा, नवाब मलिक को लेकर भाजपा तमाशा कर रही है. उन्होंने कहा, बीजेपी के लोगों ने पहले से तय कर रखा था कि इस बार विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देनी है. उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत हंगामा किया जा रहा है. भाजपा बजट सत्र में सार्थक चर्चा करना ही नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार को बदनाम करने के प्रयास भाजपा की ओर से किए गए.

महाराष्ट्र की सत्तारुढ़ पार्टी ने भाजपा पर लगाए आरोप

राज्यपाल कोश्यारी को हटाने की मांग
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस शामिल हैं. ताजा घटनाक्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर कांग्रेस पार्टी ने भी हमला बोला है. महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, हमें 'राज्यपाल' चाहिए 'भाजपाल' नहीं. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही राष्ट्रपति से मिलेंगे और मांग करेंगे कि राज्यपाल को उनके पद से हटाया (maharashtra governor removal mva govt) जाए. बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर एमवीए विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का बयान

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में राज्यपाल-मुख्यमंत्री विवाद पर बोले फडणवीस- शिवसेना बेवजह कर रही राजनीति

सीएम केसीआर का महाराष्ट्र दौरा, सुर्खियों में सियासी गतिविधियां
शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि जल्द ही बाप-बेटे जेल जाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीतिक गतिविधियों के उस समय तेजी से करवटें बदलने के संकेत मिले थे, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई थी.

मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को हिरासत में लिया है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक से पूछताछ कर रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के भाजपा विधायकों ने मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की है. नवाब मलिक को उद्धव कैबिनेट से हटाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया.

नवाब मलिक को हटाने की मांग, बीजेपी नेताओं ने विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन किया

गौरतलब है कि नवाब मलिक दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. नवाब मलिक ने ईडी की कार्रवाई के बाद कहा था कि वे लड़ेंगे और जीतेंगे. मलिक ने कहा था कि भ्रष्टाचार मामले में अभी कई लोगों के चेहरों से नकाब हटेगा. बता दें कि सत्तारुढ़ एमवीए ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की नीयत से ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग कर रही है.

भाजपा पर विधानसभा कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाते हुए सत्तारुढ़ पक्ष के विधायक ने कहा, नवाब मलिक को लेकर भाजपा तमाशा कर रही है. उन्होंने कहा, बीजेपी के लोगों ने पहले से तय कर रखा था कि इस बार विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलने देनी है. उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत हंगामा किया जा रहा है. भाजपा बजट सत्र में सार्थक चर्चा करना ही नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार को बदनाम करने के प्रयास भाजपा की ओर से किए गए.

महाराष्ट्र की सत्तारुढ़ पार्टी ने भाजपा पर लगाए आरोप

राज्यपाल कोश्यारी को हटाने की मांग
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस शामिल हैं. ताजा घटनाक्रम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर कांग्रेस पार्टी ने भी हमला बोला है. महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, हमें 'राज्यपाल' चाहिए 'भाजपाल' नहीं. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही राष्ट्रपति से मिलेंगे और मांग करेंगे कि राज्यपाल को उनके पद से हटाया (maharashtra governor removal mva govt) जाए. बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर एमवीए विधायकों ने राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का बयान

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में राज्यपाल-मुख्यमंत्री विवाद पर बोले फडणवीस- शिवसेना बेवजह कर रही राजनीति

सीएम केसीआर का महाराष्ट्र दौरा, सुर्खियों में सियासी गतिविधियां
शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि जल्द ही बाप-बेटे जेल जाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीतिक गतिविधियों के उस समय तेजी से करवटें बदलने के संकेत मिले थे, जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई थी.

Last Updated : Mar 4, 2022, 1:56 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.