नई दिल्ली : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय बनसोडे ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ चिराग एंक्लेव में स्थित कौटिल्या सर्वोदय बाल विद्यालय और कालकाजी में स्थित स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी स्कूलों में चल रहे एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम को भी समझा. साथ ही कहा कि दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को महाराष्ट्र के स्कूलों में अपनाएंगे.
इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय बनसोडे ने बिजनेस ब्लास्टर छात्रों से भी बात की और पाठ्यक्रम के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने सरकारी स्कूलों में चले रहे देशभक्ति करिकुलम और स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एजुकेशन के मॉडल को भी समझा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को पूरे महाराष्ट्र में अपनाएंगे.
वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार की मदद के लिए तैयार हैं. साथ ही कहा कि एक दूसरे से सीखकर देश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बना सकते हैं.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय बनसोडे ने छात्रों से भी बात की. इसके अलावा उन्होंने स्कूलों में बने लैब और लाइब्रेरी को भी देखा. साथ ही स्कूल में मौजूद लैब को देखकर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूल की ये लैब, प्राइवेट स्कूलों के लैब से भी ज्यादा शानदार है.
पढ़ेंः कर्नाटक सरकार ने सभी मंदिरों में दीपावली पर 'गो पूजा' करने का आदेश दिया