ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में जॉनसन्स एंड जॉनसन्स बेबी पाउडर का लाइसेंस रद्द - pune nashik johnson

महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and drugs administration) ने जॉनसन्स एंड जॉनसन्स प्राइवेट लिमिटेड के जॉनसन्स बेबी पाउडर का विनिर्माण (Manufacturing) लाइसेंस रद्द कर दिया है. अलग-अलग जगहों से सैंपल लिया गया था. सैंपल में यह पाया गया कि कंपनी ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा था. Baby Powder of Johnsons Johnsons Pvt Ltd

j and j powder
जॉनसन एंड जॉनसन
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:01 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and drugs administration) ने जॉनसन्स एंड जॉनसन्स प्राइवेट लिमिटेड के जॉनसन बेबी पाउडर का विनिर्माण (Manufacturing) लाइसेंस रद्द कर दिया है. सैंपल पुणे और नासिक से संग्रहित किया गया था. कंपनी की विनिर्माण इकाई मुलुंड में है. Baby Powder of Johnsons Johnsons Pvt Ltd.

  • Maharashtra Food & Drugs Administration has cancelled the manufacturing license of Johnson’s Baby Powder of Johnson’s & Johnson’s Pvt. Ltd., Mulund, Mumbai after samples of the powder drawn at Pune & Nashik were declared "Not of Standard Quality" by the govt pic.twitter.com/4iFIdNd9RI

    — ANI (@ANI) September 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका और कनाडा में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर पहले ही बैन लगाया जा चुका है. अमेरिका में जॉनसन्स बेबी पाउडर को लेकर कंपनी के खिलाफ 40 हजार से भी ज्यादा केस दर्ज हैं.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र एफडीए ने नासिक और पुणे, दो जगहों से सैंपल इकट्ठा किए थे. उसके बाद उसकी जांच मुंबई में की गई. मुंबई में हुई सैंपल की जांच में सामने आया कि शिशुओं की त्वचा की सुरक्षा को लेकर जो मानदंड थे, उनमें जॉनसन्स बेबी पाउडर खरा नहीं उतर पाया.

मुंबई : महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and drugs administration) ने जॉनसन्स एंड जॉनसन्स प्राइवेट लिमिटेड के जॉनसन बेबी पाउडर का विनिर्माण (Manufacturing) लाइसेंस रद्द कर दिया है. सैंपल पुणे और नासिक से संग्रहित किया गया था. कंपनी की विनिर्माण इकाई मुलुंड में है. Baby Powder of Johnsons Johnsons Pvt Ltd.

  • Maharashtra Food & Drugs Administration has cancelled the manufacturing license of Johnson’s Baby Powder of Johnson’s & Johnson’s Pvt. Ltd., Mulund, Mumbai after samples of the powder drawn at Pune & Nashik were declared "Not of Standard Quality" by the govt pic.twitter.com/4iFIdNd9RI

    — ANI (@ANI) September 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका और कनाडा में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर पहले ही बैन लगाया जा चुका है. अमेरिका में जॉनसन्स बेबी पाउडर को लेकर कंपनी के खिलाफ 40 हजार से भी ज्यादा केस दर्ज हैं.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र एफडीए ने नासिक और पुणे, दो जगहों से सैंपल इकट्ठा किए थे. उसके बाद उसकी जांच मुंबई में की गई. मुंबई में हुई सैंपल की जांच में सामने आया कि शिशुओं की त्वचा की सुरक्षा को लेकर जो मानदंड थे, उनमें जॉनसन्स बेबी पाउडर खरा नहीं उतर पाया.

Last Updated : Sep 16, 2022, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.