ETV Bharat / bharat

दिवंगत सांसद मोहन डेलकर के परिवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से की मुलाकात - शिवसेना के विनायक राउत

दादरा एवं नगर हवेली से सात बार के सांसद मोहन डेलकर की कथित खुदकुशी का मुद्दा बुधवार को लोक सभा में उठाया गया और न्याय की मांग की गई. वहीं मोहन डेलकर के परिवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

Maharashtra
Maharashtra
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 4:25 PM IST

नई दिल्ली : शिवसेना के विनायक राउत और जदयू के कौशलेंद्र कुमार ने दादरा एवं नगर हवेली से सात बार के सांसद मोहन डेलकर की कथित खुदकुशी का मुद्दा बुधवार को लोक सभा में उठाया. सांसदों ने इस मामले में न्याय की मांग की है. वहीं मृत सांसद के परिवार ने महाराष्ट्र सीएम से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.

संसद में विनायक राउत ने कहा कि दादरा एवं नगर हवेली के उन अधिकारियों को निलंबित करने के साथ उनके खिलाफ फौजदारी की कार्रवाई की जानी चाहिए, जिनके नाम का उल्लेख कथित आत्महत्या संबंधी नोट में हुआ है. गौरतलब है कि दादरा एवं नगर हवेली से सात बार के लोक सभा सदस्य मोहन डेलकर 22 फरवरी को मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए थे. शिवसेना सांसद राउत ने लोक सभा में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया. उन्होंने कहा कि एक संसद सदस्य को दुर्भाग्य से खुदकुशी करनी पड़ी, क्योंकि प्रशासन ने उनका जीना मुश्किल कर दिया था.

राउत ने दावा किया कि डेलकर ने आत्महत्या से पहले जो खत लिखा था उससे मालूम पड़ता है कि दादरा एवं नगर हवेली के सांसद को वहां के प्रशासन के अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था. शिवसेना नेता ने कहा कि तीन दशक तक संसद के सदस्य रहे एक व्यक्ति को खुदकुशी करनी पड़ी है. इससे पहले डेलकर ने विशेषाधिकार समिति को पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि यह सब नहीं रुका, तो उन्हें खुदकुशी करनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है, लेकिन केंद्र से आग्रह है कि मोहन डेलकर की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ फौजदारी की कार्रवाही की जाए. जदयू के कौशलेंद्र कुमार ने भी शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया और कहा कि डेलकर ने मौत से पहले लिखे पत्र में कई अधिकारियों के बारे में उल्लेख किया है.

यह भी पढ़ें-एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को अनुमति से जुड़ी याचिका पर केंद्र को नोटिस

कहा कि जन प्रतिनिधि का अपमान निंदनीय है. हमारे सदन से एक कड़ा संदेश जाना चाहिए और इस मामले में न्याय होना चाहिए.

नई दिल्ली : शिवसेना के विनायक राउत और जदयू के कौशलेंद्र कुमार ने दादरा एवं नगर हवेली से सात बार के सांसद मोहन डेलकर की कथित खुदकुशी का मुद्दा बुधवार को लोक सभा में उठाया. सांसदों ने इस मामले में न्याय की मांग की है. वहीं मृत सांसद के परिवार ने महाराष्ट्र सीएम से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.

संसद में विनायक राउत ने कहा कि दादरा एवं नगर हवेली के उन अधिकारियों को निलंबित करने के साथ उनके खिलाफ फौजदारी की कार्रवाई की जानी चाहिए, जिनके नाम का उल्लेख कथित आत्महत्या संबंधी नोट में हुआ है. गौरतलब है कि दादरा एवं नगर हवेली से सात बार के लोक सभा सदस्य मोहन डेलकर 22 फरवरी को मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए थे. शिवसेना सांसद राउत ने लोक सभा में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया. उन्होंने कहा कि एक संसद सदस्य को दुर्भाग्य से खुदकुशी करनी पड़ी, क्योंकि प्रशासन ने उनका जीना मुश्किल कर दिया था.

राउत ने दावा किया कि डेलकर ने आत्महत्या से पहले जो खत लिखा था उससे मालूम पड़ता है कि दादरा एवं नगर हवेली के सांसद को वहां के प्रशासन के अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा था. शिवसेना नेता ने कहा कि तीन दशक तक संसद के सदस्य रहे एक व्यक्ति को खुदकुशी करनी पड़ी है. इससे पहले डेलकर ने विशेषाधिकार समिति को पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि यह सब नहीं रुका, तो उन्हें खुदकुशी करनी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया है, लेकिन केंद्र से आग्रह है कि मोहन डेलकर की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ फौजदारी की कार्रवाही की जाए. जदयू के कौशलेंद्र कुमार ने भी शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया और कहा कि डेलकर ने मौत से पहले लिखे पत्र में कई अधिकारियों के बारे में उल्लेख किया है.

यह भी पढ़ें-एनडीए परीक्षा में महिला उम्मीदवारों को अनुमति से जुड़ी याचिका पर केंद्र को नोटिस

कहा कि जन प्रतिनिधि का अपमान निंदनीय है. हमारे सदन से एक कड़ा संदेश जाना चाहिए और इस मामले में न्याय होना चाहिए.

Last Updated : Mar 10, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.