पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में एमपीएससी की तैयारी कर रही युवती से एकतरफा प्रेम करने वाले आशिक ने दिनदहाड़े कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना पुणे के सदाशिव पेठ के पेरुगेट इलाके में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे की है. गिरफ्तार युवक का नाम शांतनु लक्ष्मण जाधव (22) है. वह मुलशी डोंगरगांव का रहने वाला है. पीड़ित युवती गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक और पीड़ित युवती दोनों एक कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. जब से युवक ने युवती से अपने प्यार का इजहार कर दिया था, तब से वह युवक से बात करना बंद कर दी थी.
पुलिस उपायुक्त (जोन एक) संदीप सिंह गिल ने कहा, ''आज सुबह, युवक उस समय युवती के पास पहुंचा जब वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर सवार थी. युवक ने युवती से बात करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया. इससे नाराज आरोपी ने अपने बैग से एक धारदार हथियार निकाल कर युवती पर हमला कर दिया.'' उन्होंने बताया कि हमले के बीच पीड़िता के पुरुष मित्र ने बीच बचाव किया और हमलावर को रोकने का प्रयास किया. इस बीच घायल युवती किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रही.
पढ़ें : गुजरात: एकतरफा प्यार में आशिक ने लड़की की सास को मारा चाकू, मौत
अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने युवती का पीछा किया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया. युवती को सिर और हाथ में चोट लगी है और उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवती अपने दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर बैठी है, जबकि आरोपी सड़क पर चलते हुए उससे बात करने की कोशिश कर रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दोपहिया वाहन चला रहा युवक आरोपी का विरोध करने के लिए वाहन से उतरता है, लेकिन आरोपी बैग से एक धारदार हथियार निकाल लेता है और युवती का पीछा करने से पहले उसके मित्र पर हमला करता है.
(इनपुट-एजेंसी)