पुणे : महाराष्ट्र कांग्रेस ने पुणे नगर निगम (PMC) में शुक्रवार को कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए. कांग्रेसियों ने मिलकर नगर निगम की सीढ़ियों को गोमूत्र से साफ (Congress workers cleaned the stairs of PMC with cow urine) किया. दरअसल, उससे पहले भाजपा नेता तथा पूर्व लोकसभा सांसद किरीट सोमैया नगर निगम कार्यालय के दौरे पर (Somaiya visited PMC) आए थे.
यहां मंत्री सोमैया ने निगम आयुक्त से मुलाकात (ex-mp Somaiya met commissioner) की. साथ ही उनसे शिकायत की कि यहां जंबो कोविड-19 उपचार सुविधा केंद्र (jumbo COVID-19 treatment facility) संचालित करने के लिए हुए अनुबंध में अनियिमितताएं हैं. नगर निगम कार्यालय में मंत्री सोमैया का भाजपा पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया (BJP felicitated former Lok Sabha MP Kirit Somaiya) था. लेकिन उनके जाने के बाद कांग्रेसियों ने निगम कार्यालय की सीढ़ियों को गोमूत्र से साफ करना शुरू कर दिया.
पढ़ें : ..जब शिवराज सिंह चौहान ने रोकी बारात और बारातियों से की वोट की अपील
इस बारे में कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन अडेकर (Congress worker Sachin Adekar) ने कहा कि उन्होंने नगर निगम की सीढ़ियों को 'गोमूत्र' से साफ किया, क्योंकि भाजपा पुणे में कई मुद्दों पर बात करने के बजाय सोमैया जैसे नेताओं को सम्मानित करने में व्यस्त है. ऐसे लोगों के निगम में प्रवेश से कार्यालय अशुद्ध हो गया था और इसलिए गोमूत्र से इसे साफ किया गया. वहीं, शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री सोमैया ने बताया कि नगर निगम आयुक्त ने उनकी शिकायतें सुनी और इस ओर समाधान का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया.
(पीटीआई)