मुंबई : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना की जा रही है. राजस्थान कांग्रेस के नेता प्रसादी लाल मीणा के बयान के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी एक बयान दिया है. पटोले ने कहा कि राहुल गांधी के नाम की शुरुआत र अक्षर से होती है, ठीक उसी तरह से जिस तरह से भगवान राम के नाम में र अक्षर है. उन्होंने कहा कि वह दोनों की तुलना नहीं कर रहे हैं, हो सकता है दोनों के नामों में र अक्षर का होना कोई संयोग हो.
-
#WATCH | Maharashtra Congress chief Nana Patole says, "...Lord Ram has 'R' in his name & so does Rahul Gandhi. It is a coincidence but we're not comparing Lord Ram to Rahul Gandhi. BJP does that for their leaders. Rahul Gandhi is a human & is working for humanity, for country..." https://t.co/6oxP50E3GN pic.twitter.com/ag0B6vSZwb
— ANI (@ANI) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Maharashtra Congress chief Nana Patole says, "...Lord Ram has 'R' in his name & so does Rahul Gandhi. It is a coincidence but we're not comparing Lord Ram to Rahul Gandhi. BJP does that for their leaders. Rahul Gandhi is a human & is working for humanity, for country..." https://t.co/6oxP50E3GN pic.twitter.com/ag0B6vSZwb
— ANI (@ANI) October 18, 2022#WATCH | Maharashtra Congress chief Nana Patole says, "...Lord Ram has 'R' in his name & so does Rahul Gandhi. It is a coincidence but we're not comparing Lord Ram to Rahul Gandhi. BJP does that for their leaders. Rahul Gandhi is a human & is working for humanity, for country..." https://t.co/6oxP50E3GN pic.twitter.com/ag0B6vSZwb
— ANI (@ANI) October 18, 2022
पटोले ने कहा कि वह भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अपने नेताओं की तुलना भगवान से करती रहती है. पटोले ने कहा कि राहुल गांधी तो एक मानव हैं और वह मानवता और देश के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि एक दिन पहले राजस्थान कांग्रेस के नेता प्रसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी. उन्होंने कहा कि भगवान राम की तरह ही राहुल गांधी यात्रा पर निकल पड़े हैं. मीणा ने कहा कि राम ने अयोध्या से श्रीलंका की यात्रा की थी. वह पैदल ही गए थे. राहुल गांधी तो उनसे भी अधिक दूरी तय कर रहे हैं. वह तो कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा कर रहे हैं. उनकी पदयात्रा ऐतिहासिक होगी.