ETV Bharat / bharat

मुंबई: फलों के कंटेनर से 500 करोड़ की 50 किलो कोकीन जब्त - डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट

महाराष्ट्र में फलों के एक कंटेनर से 50.23 किलोग्राम कोकीन से बनी 50 ईंटें डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट ने जब्त किया. तस्कर को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 2:59 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में फलों के एक कंटेनर से 50.23 किलोग्राम कोकीन से बनी 50 ईंटें डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट (DRI Mumbai Zonal Unit) द्वारा जब्त किया गया. इसकी कीमत अवैध बाजार में 502 करोड़ रुपये है. ये कंटेनर दक्षिण अफ्रीका से लाया जा रहा था जिसके छह अक्टूबर को न्हावा शेवा पोर्ट पर पर पकड़ा गया था. तस्कर को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

मुंबई में डीआरआई ने कोकीन की एक बड़ी खेप जब्त की है. यह ड्रग्स हरे सेब के कंटेनर में दक्षिण अफ्रीका से छिपाकर लाया गया था. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 502 करोड़ रुपये है. डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट को इस बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. उसी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से आयात किए जा रहे नाशपाती और हरे सेब ले जाने वाले एक कंटेनर को छह अक्टूबर को न्हावा शेवा पोर्ट पर रोक दिया गया.

  • Maharashtra | 50 bricks made of 50.23 kgs of cocaine, valued at Rs 502 cr in illicit market, seized by DRI Mumbai Zonal Unit from a container carrying pears&green apples, imported from South Africa. It was intercepted at Nhava Sheva port on Oct 6. Importer arrested under NDPS Act pic.twitter.com/k46lYcvl8l

    — ANI (@ANI) October 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब उस कंटेनर की जांच गई तो उसमें से हरे सेब के बड़े-बड़े बक्सों के अंदर उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन से बनी ईंटें थीं. इनका वजन लगभग एक किलो था. जांच के दौरान डीआरआई को ऐसी 50.23 केजी की कुल 50 ईंटे मिलीं, जिनका आनुमानिक मूल्य 502 करोड़ रुपये है. यह कोकीन उसी तस्कर के नाम पर आयात किया जा रहा था, जिसे पहले डीआरआई ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले संतरे की खेप से 198 केजी मेथ और नौ केजी कोकीन जब्त करने के मामले में वाशी में गिरफ्तार किया था. यह हाल के दिनों में कोकीन की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है, जिसे समुद्री कंटेनर के माध्यम से तस्करी करने का प्रयास किया गया है.

मुंबई : महाराष्ट्र में फलों के एक कंटेनर से 50.23 किलोग्राम कोकीन से बनी 50 ईंटें डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट (DRI Mumbai Zonal Unit) द्वारा जब्त किया गया. इसकी कीमत अवैध बाजार में 502 करोड़ रुपये है. ये कंटेनर दक्षिण अफ्रीका से लाया जा रहा था जिसके छह अक्टूबर को न्हावा शेवा पोर्ट पर पर पकड़ा गया था. तस्कर को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

मुंबई में डीआरआई ने कोकीन की एक बड़ी खेप जब्त की है. यह ड्रग्स हरे सेब के कंटेनर में दक्षिण अफ्रीका से छिपाकर लाया गया था. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 502 करोड़ रुपये है. डीआरआई मुंबई जोनल यूनिट को इस बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. उसी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से आयात किए जा रहे नाशपाती और हरे सेब ले जाने वाले एक कंटेनर को छह अक्टूबर को न्हावा शेवा पोर्ट पर रोक दिया गया.

  • Maharashtra | 50 bricks made of 50.23 kgs of cocaine, valued at Rs 502 cr in illicit market, seized by DRI Mumbai Zonal Unit from a container carrying pears&green apples, imported from South Africa. It was intercepted at Nhava Sheva port on Oct 6. Importer arrested under NDPS Act pic.twitter.com/k46lYcvl8l

    — ANI (@ANI) October 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जब उस कंटेनर की जांच गई तो उसमें से हरे सेब के बड़े-बड़े बक्सों के अंदर उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन से बनी ईंटें थीं. इनका वजन लगभग एक किलो था. जांच के दौरान डीआरआई को ऐसी 50.23 केजी की कुल 50 ईंटे मिलीं, जिनका आनुमानिक मूल्य 502 करोड़ रुपये है. यह कोकीन उसी तस्कर के नाम पर आयात किया जा रहा था, जिसे पहले डीआरआई ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले संतरे की खेप से 198 केजी मेथ और नौ केजी कोकीन जब्त करने के मामले में वाशी में गिरफ्तार किया था. यह हाल के दिनों में कोकीन की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है, जिसे समुद्री कंटेनर के माध्यम से तस्करी करने का प्रयास किया गया है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.