मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर कहा है कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में हालात बेहद डरावने हैं. महाराष्ट्र के अस्पतालों पर भारी दबाव है. हालांकि उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा.
उन्होंने कहा कि हम बुधवार से महाराष्ट्र में सख्त पाबंदियां लगा रहे हैं, जो रात आठ बजे से प्रभावी होगी. कल से पूरे राज्य में धारा 144 लागू रहेगी.
उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं इसे लॉकडाउन नहीं कहूंगा, लेकिन 14 अप्रैल से अगले 15 दिनों तक राज्यव्यापी कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की छूट रहेगी.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. केंद्र सरकार से हमने और ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग की है. टीकाकरण की प्रक्रिया को और तेज करना होगा.
सीएम ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में कल रात आठ बजे से नई पाबंदियां लागू होंगी. पूरे महाराष्ट्र में कल से आने-जाने पर पाबंदी रहेगी. कल रात आठ बजे से ब्रेक द चेन अभियान शुरू होगा और अगले 15 दिन तक पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू रहेगा. जरूरी सेवाओं को छोड़कर सारे दफ्तर बंद रहेंगे.
उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर जरूरी काम नहीं है तो घर से बाहर न निकलें.
सीएम ने कहा कि हम राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं. हमारे पास मेडिकल ऑक्सीजन और बेड की कमी है और रेमेडिसविर की मांग भी बढ़ गई है.