मुंबई : महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बचाव के लिए एनडीआरएफ सहित तीनों सेनाओं की टुकड़ियां लगाई गई हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर 12 बजे मुंबई से हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित महाड़ के लिए रवाना होंगे. वह अपनी यात्रा के दौरान बाढ़ प्रभावित तलिये गांव का भी दौरा करेंगे.
यह भी पढ़ें-रायगड भूस्खलन : अब तक 44 की मौत, 50 लोगों के फंसने की आशंका
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के रायगड जिले के तलिये गांव में कल लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, मकान तबाह हो गए. एक निवासी अंकिता कहती हैं कि मेरा घर चला गया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. लोगों ने नए घर बनाए थे और उनके लिए कर्ज लिया था लेकिन बाढ़ में सब कुछ बह गया है.